नई दिल्ली

RBI ने सभी अफवाहों को किया खारिज, कहा- देश की करेंसी से नहीं बदली जाएगी महात्मा गांधी की फोटो

RBI ने कहा है कि अभी नोटों पर से महात्मा गांधी की तस्वीर हटाने का कोई फैसला नहीं लिया गया है। RBI द्वारा मौजूदा करेंसी और बैंक नोटों में कोई बदलाव करने का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।

नई दिल्लीJun 06, 2022 / 04:44 pm

Archana Keshri

क्या बैंक नोटों पर बदल जाएगा महात्मा गांधी का चेहरा? RBI ने जारी किया स्पष्टीकरण

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को उन खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार और केंद्रीय बैंक देश के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और बंगाल के सांस्कृतिक प्रतीक रवींद्रनाथ टैगोर की छवियों को बैंक नोटों की एक नई श्रृंखला में जोड़ने पर विचार कर रहे हैं। भारतीय नोट पर हमेशा से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर देखने को मिली है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इनमें कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक अब इंडियन करेंसी में एक बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रहा है।
rbi ने मौजूदा करेंसी नोट्स और बैंक नोट्स से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाने जाने की खंबरों का खंडन किया है। RBI ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह महात्मा गांधी के चेहरे को अन्य के साथ बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार नहीं कर रहा है।
RBI ने एक बयान जारी कर कहा, “मौजूदा भारतीय मुद्रा और बैंक नोटों में कोई बदलाव करने का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और इस तरह की बातें अटकलें मात्र हैं।”

https://twitter.com/RBI/status/1533737262923792384?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें, इससे पहले कुछ खबरें आ रही थीं कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक नए सीरिज वाले नोट पर रवींद्रनाथ टैगोर और डॉ. एपीजे अब्दूल कलाम की फोटो लगाने की तैयारी में हैं। इसमें कहा गया था कि अब तक भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर ही देखी गई है, लेकिन जल्द ही नोटों पर देश के अन्य महापुरुषों की फोटो नजर आ सकती है।
https://twitter.com/ANI/status/1533741910417821697?ref_src=twsrc%5Etfw
यह खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो RBI ने इस संबंध में अपना बयान जारी कर इन अटकलों को खारिज किया है। RBI ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया जो कुछ मीडिया संस्थानों ने छापा था। RBI के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा, “मीडिया के कुछ वर्गों में ऐसी खबरें हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चेहरे को दूसरों के साथ बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार कर रहा है। यह ध्यान रहे कि रिजर्व बैंक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।”

यह भी पढ़ें

Indian Railway News: IRCTC ने बदले ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम, ऑनलाइन टिकट बुकिंग की लिमिट में किया इजाफा


यह भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने प्रस्ताव को दी मंजूरी, अब गवर्नर की जगह सीएम ममता बनर्जी होंगी विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति

Hindi News / New Delhi / RBI ने सभी अफवाहों को किया खारिज, कहा- देश की करेंसी से नहीं बदली जाएगी महात्मा गांधी की फोटो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.