rbi ने मौजूदा करेंसी नोट्स और बैंक नोट्स से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर को हटाने जाने की खंबरों का खंडन किया है। RBI ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वह महात्मा गांधी के चेहरे को अन्य के साथ बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार नहीं कर रहा है।
RBI ने एक बयान जारी कर कहा, “मौजूदा भारतीय मुद्रा और बैंक नोटों में कोई बदलाव करने का ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है और इस तरह की बातें अटकलें मात्र हैं।” बता दें, इससे पहले कुछ खबरें आ रही थीं कि वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक नए सीरिज वाले नोट पर रवींद्रनाथ टैगोर और डॉ. एपीजे अब्दूल कलाम की फोटो लगाने की तैयारी में हैं। इसमें कहा गया था कि अब तक भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर ही देखी गई है, लेकिन जल्द ही नोटों पर देश के अन्य महापुरुषों की फोटो नजर आ सकती है।
यह खबर मीडिया की सुर्खियां बनी तो RBI ने इस संबंध में अपना बयान जारी कर इन अटकलों को खारिज किया है। RBI ने ऐसी खबरों को अफवाह बताया जो कुछ मीडिया संस्थानों ने छापा था। RBI के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने कहा, “मीडिया के कुछ वर्गों में ऐसी खबरें हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक महात्मा गांधी के चेहरे को दूसरों के साथ बदलकर मौजूदा मुद्रा और बैंक नोटों में बदलाव पर विचार कर रहा है। यह ध्यान रहे कि रिजर्व बैंक में ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।”
यह भी पढ़ें
Indian Railway News: IRCTC ने बदले ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम, ऑनलाइन टिकट बुकिंग की लिमिट में किया इजाफा
यह भी पढ़ें