दरअसल, 22 अक्टूबर, 1937 को कादर खान का जन्म अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ था। कई इंटरव्यूज में कादर खान ने बताया था कि “मुझसे पहले मां के तीन बेटे हुए, लेकिन तीनों की मौत तकरीबन 8 साल की उम्र तक आते आते हो गई। उसके बाद चौथे नंबर पर मैं पैदा हुआ। मेरे जन्म के बाद मेरी मां ने मेरे वालिद से कहा कि ये सरजमीं मेरे बच्चों को रास नहीं आ रही है। मां ने मेरे वालिद को फोर्स किया और हमारा परिवार हिंदुस्तान, मुंबई आ गया।”
यह भी पढ़ें
जानिए क्यों मीना कुमारी ने जिंदगी भर अपना बायां हाथ छुपाकर रखा?
लेकिन जल्द ही कादर खान के माता-पिता का तलाक हो गया। उस वक्त उनकी उम्र महज एक साल की थी। खबरों के मुताबिक, जब कादर खान थोड़े बड़े हुए तो मुंबई के डोंगरी इलाके में बनी एक मस्जिद के बाहर भीख मांगते थे। दिनभर में जो पैसे मिलते थे, उसी से उनके घर का चूल्हा जलता था। उसके बाद बहुत ही कम उम्र में कादर खान ने काम करना शुरू कर दिया था। यह भी पढ़ें