अज्ञात हमलावरों ने बाइक से जा रहे TMC नेता स्वपन माझी और उनके दो दोस्तों पर गोलियां चला दी। तीनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्वपन मांझी कैनिंग से टीएमसी पंचायत सदस्य थे। अन्य दो मृतकों की पहचान टीएमसी कार्यकर्ता भूतनाथ प्रमाणिक और झंटू हलदार के तौर पर हुई है। रिपोर्टों के मुताबिक हथियारबंद बदमाशों ने इन तीनों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। पुलिस ने इलाके को घेर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोके और बम बरामद किया है। वहीं इलाके में फिलहाल भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया। वहीं, कैनिंग से विधायक पी दास ने कहा कि माझी ने उन्हें कुछ दिन पहले बताया था कि उनकी जान को खतरा है। पी दास ने दावा किया है कि स्वप्न माझी ने उन्हें कुछ दिन पहले बताया था कि कुछ लोग उनकी हत्या कर सकते।
यह भी पढ़ें
SpiceJet की एक और फ्लाइट में खराबी, मुंबई में प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग, 17 दिन में तकनीकी खराबी की 7वीं घटना
बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर काफी पुराना है। पिछले साल विधानसभा चुनाव नतीजे आने के बाद राज्य में कई जगहों पर हिंसा हुई। TMC नेताओं की इस हत्या को भी राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, हत्या की असली वजह क्या है, यह पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा। वहीं कुछ दिन पहले ही सीएम ममता बनर्जी के दक्षिणी कोलकाता के कालीघाट स्थित आवास में एक व्यक्ति अवैध रूप से घुस आया था और लगभग पूरी रात आवास में ही छिपा रहा। इस घटना के सामने आने के बाद सीएम ममता बनर्जी के निजी आवास की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो गए। यह भी पढ़ें