पार्थ चटर्जी की सेहत को लेकर भुवनेश्वर एम्स के कार्यकारी निदेशक ने कहा है कि बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को पुरानी स्वास्थ्य समस्याएं जरूर हैं, लेकिन उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। एम्स भुवनेश्वर के निदेशक आशुतोष बिस्वास ने बताया कि, “उन्हें अपनी पुरानी बीमारी के कारण परेशानी हो रही थी। हमने उनकी पूरी जांच की और उसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी गई है, अब उन्हें सीने में ज्यादा दर्द नहीं है। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।”
मेडिकल जांच में कहा गया, ‘पार्थ चटर्जी को किडनी, हर्ट, मोटापा सहित कई क्रोनिक बीमारियां हैं। इसके लिए उन्हें अस्पताल में रहने की जरूरत नहीं है। उनकी स्थिति गंभीर नहीं है। उन्हें अस्पताल में भर्ती रहने की जरूरत नहीं है। उन्हें नियमिति रूप से दवा खाने की जरूरत है। भुवनेश्वर एम्स ने ईडी को रिपोर्ट सौंप दी। ईडी अपनी रिपोर्ट आज कलकत्ता हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा।
बता दें, ईडी द्वारा शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्थ चटर्जी ने सीने में दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके खिलाफ कोर्ट में ईडी ने अपील की थी। कोर्ट के आदेश के बाद आज सुबह उन्हें एयर एम्बुलेंस से भुवनेश्वर के एम्स लाया गया था।
यह भी पढ़ें