अधिकारियों के अनुसार इस घटना में एसआई कृष्णनेंदु गोस्वामी, एक एएसआई और एक कांस्टेबल घायल हो गए हैं। इनका इलाज मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलिस स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और स्टोररूम को सील कर दिया गया है।”
हॉस्पिटल में भर्ती पुलिसकर्मियों को देखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक एस राजकुमार पहुंचे। बता दें बहरामपुर थाना दो मंजिला बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर यह धमाका हुआ है। यह धमाका करीब 1 बजे हुआ। इस समय कई पुलिस कर्मी और एक एधिकारी थाने में ड्यूटी पर थे। दूसरी मंजिल पर स्टोररूम बना हुआ है जहां यह धमाका हुआ।
धमाके के बाद पहली मंजिल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ऊपर जाकर देखा तो तीन पुलिसकर्मी खून से लथपथ पड़े थे। उन्हें तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहीं बैटरी के फटने से इतना बड़ा धमाका कैसे हुआ, इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें