हाल ही में जारी की गई एक वीडियो में आप देख सकते हैं की सीएम ममता बनर्जी एक स्टॉल में बैठी हुई है। यह वीडियो दार्जिलिंग की है जिसमें वह वहां की एक निवासी महिला के साथ मोमो बना रही है। वीडियो में ममता बनर्जी सफेद साड़ी में नजर आ रहीं हैं। वह बहुत ही कुशलता से मोमो तैयार कर रहीं हैं। वीडियो में दिख रहा है कि ममता बनर्जी मोमोज की पुरी बेलकर उसमें मोमोज की भरावन भरती हैं और फिर उसे पकनें के लिए रखती हैं। उनकी इस कुकिंग स्किल को कैमरे में कैद किया गया जो बाद में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बता दें 12 जुलाई को वह दार्जिलिंग के दौरे पर गई थीं। वहां उन्होंने TMC प्रमुख गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन के नवनिर्वाचित बोर्ड सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। इसदौरान उन्होंने वहां पैदल ही निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क किनारे लगे स्टॉल पर उन्होंने पानीपुरी भी बनाई थी। उन्होंने वहां मौजूद बच्चों और पर्यटकों को अपने हाथों से पानीपुर बनाकर खिलाई थी।
यह भी पढ़ें
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन अस्पताल में भर्ती, 12 जुलाई को हुए थे कोविड-19 से संक्रमित
दिलचस्प बात यह भी है कि पिछले साल भी ममता बनर्जी ने दार्जिलिंग दौरे पर लोगों को मोमोज बनाकर खिलाया था और इस साल पानीपुरी के स्टाल पर भी पहुंच गईं थी। उन्होंने ना सिर्फ पानीपुरी बनाया बल्कि लोगों को खिलाया भी। गौरतलब है कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में काफी लोकप्रिय हैं। वह लोगों से जुड़ने के लिए हमेशा नए-नए तरीके अपनाती रहती है, ताकि लोग उनमें अपना विश्वास बना सकें। यह भी पढ़ें