scriptदिल्ली तुगलकाबाद हिंसा: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर समेत 91 गिरफ्तार | Violence over Ravi Das temple demolition issue in Delhi | Patrika News
नई दिल्ली

दिल्ली तुगलकाबाद हिंसा: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर समेत 91 गिरफ्तार

Ravi Das temple demolition issue: दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा
तुगलकाबाद इलाके में विरोध करने के लिए इकट्ठी हुई भीड़ बेकाबू हो गई
बेकाबू भीड़ ने मौके पर तैनात पुलिस बल पर हमला कर दिया

नई दिल्लीAug 22, 2019 / 11:00 am

Mohit sharma

f.png

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रविदास मंदिर ढहाए ( Ravi Das temple demolition issue ) जाने के विरोध में बुधवार को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बवाल हो गया।

देश के कोने-कोने से समर्थक विरोध जताने के लिए मध्य दिल्ली स्थित रामलीला मैदान में आकर इकट्ठे हुए। इस भीड़ के चलते दिल्ली के कई जिलों में जाम के हालात पैदा हो गए। पुलिस ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर समेत 91 को गिरफ्तार किया है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1164358658098118656?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, दक्षिण-पूर्व दिल्ली ( Ravi Das temple demolition issue ) के तुगलकाबाद इलाके में विरोध करने के लिए इकट्ठी हुई भीड़ देखते ही देखते बेकाबू हो गई।

जानकारी के अनुसार गुस्साई और बेकाबू भीड़ ने मौके पर तैनात पुलिस बल पर हमला कर दिया।

हालांकि पुलिस लाउडस्पीकर से लगातार भीड़ को संयम बरतने की बार-बार चेतावनी दे रही थी, बावजूद इसके हालात काबू से बाहर हो गए।

INX मीडिया केस: सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम को राहत नहीं, अग्रिम जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई

https://twitter.com/ANI/status/1164239378241208320?ref_src=twsrc%5Etfw

मौके पर मौजूद परिक्षेत्र के संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव के अनुसार ( Ravi Das temple demolition issue ) फिलहाल हालात पर काबू कर लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस पहले से ही मौके पर थी। इसके बाद कुछ और फोर्स को मौके पर बुलाया गया। वहीं, दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त चिन्मय विश्वास ने जानकारी देते हुए बताया कि भीड़ या पुलिस में से किसी ने भी किसी पर गोली नहीं चलाई।

मौके पर इकट्ठी भीड़ ने ही पुलिस को सख्त कदम उठाने के लिए मजबूर किया है।

INX मीडिया केस: चिदंबरम के वकील ने CBI के नोटिस को ठहराया गैरकानूनी, पूछा यह सवाल

https://twitter.com/ANI/status/1164244656428896256?ref_src=twsrc%5Etfw

भीड़ को काफी देर से तितर-बितर ( Ravi Das temple demolition issue ) होने के लिए समझाया जा रहा था। शाम ढले अचानक भीड़ ने सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया।

लिहाजा भीड़ को काबू और मौके से तितर-बितर करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े गए हैं। आंसू गैस के इन गोलों को ही पुलिस द्वारा भीड़ पर गोली चलाने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।

INX मीडिया केस: राहुल गांधी ने कहा चिदंबरम का चरित्र हनन किया जा रहा, प्रियंका बोलीं- सच बोलने की कीमत चुका रहे

a.png

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 10 अगस्त को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने मंदिर के विवादित ढांचे को ढहा ( Ravi Das temple demolition issue ) दिया था।

इसी के बाद से एक संप्रदाय विशेष में रोष फैल गया था। इसी के विरोधस्वरूप बुधवार को दिन के वक्त देश भर से मंदिर समर्थक दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे थे।

भीड़ के चलते दिल्ली के कई इलाकों में दिन भर जाम और अफरा-तफरी का आलम रहा।

a3.png

Hindi News / New Delhi / दिल्ली तुगलकाबाद हिंसा: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर समेत 91 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो