नई दिल्ली

दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में बोले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू – ‘बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में होनी चाहिए’

दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शताब्दी कार्यक्रम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा, बच्चों को पहले अपनी मातृसीखनी चाहिए और फिर दूसरी भाषाएं सीखनी चाहिए।

नई दिल्लीMay 01, 2022 / 08:01 pm

Archana Keshri

दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में बोले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू – ‘बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में होनी चाहिए’

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मातृभाषा में शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए रविवार को कहा कि बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में होनी चाहिए। नायडू ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे को प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में दी जाए तो वे सही से सबकुछ समझ सकेंगे।
उपराष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चों को पहले अपनी मातृभाषा सीखनी चाहिए और फिर दूसरी भाषाएं सीखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपनी भाषा में पारंगत होना चाहिए और मूल विचार रखने चाहिए। भारतीय शिक्षा प्रणाली को ‘हमारी संस्कृति’ पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, सभी को अपनी मातृमें प्रवीण होना चाहिए और उससे संबंधित मूल विचारों का बोध होना चाहिए।
आपको बता दें, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलाधिपति उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू शताब्दी समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए जबकि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विशिष्ट अतिथि थे। नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को एक कार्यक्रम में की गयी उस टिप्पणी का भी जिक्र किया, जिसमें अदालतों में स्थानीय भाषा के उपयोग को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया था।
उन्होंने कहा, “कल प्रधानमंत्री मोदी ने अदालतों में स्थानीय भाषाओं की आवश्यकता के बारे में भी बात की थी। केवल अदालतें ही क्यों, इसे हर जगह लागू किया जाना चाहिए।” तो वहीं इस कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति ने सौ रुपये का एक स्मारक सिक्का, एक स्मारक शताब्दी टिकट और एक स्मारक शताब्दी खंड (किताब) को लान्च किया। इस किताब में विश्वविद्यालय की यात्रा का एक सचित्र प्रतिनिधित्व दर्शाया गया।

यह भी पढ़ें

लाउडस्पीकर विवाद के बीच भाईचारे का संदेश दें रहे पटना के मंदिर और मस्जिद, दोनों धर्मों के लोगों का ऐसे रखा जाता है ख्याल

उपराष्ट्रपति ने दिल्ली विश्वविद्यालय को 100 साल पूरे करने पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा, “मैं इस विश्वविद्यालय की उन्नति, विकास और प्रगति के लिए तथा इसे प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक बनाने के लिए सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं।” नायडू ने अंडरग्रेजुएट करिकुलर फ्रेमवर्क (यूजीसीएफ) 2022 (हिंदी संस्करण), अंडरग्रेजुएट करिकुलर फ्रेमवर्क (यूजीसीएफ) 2022 (संस्कृत संस्करण), और एक ब्रोशर ‘दिल्ली विश्वविद्यालय: ए झलक’ भी लॉन्च किया।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने से छात्रों की रचनात्मकता को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्रधान ने कहा, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा के महत्व पर जोर दिया गया है। स्थानीय भाषा छात्रों की रचनात्मकता को दिशा देने में मदद करती है।”

यह भी पढ़ें

PM मोदी ने कोर्ट में की स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने की अपील, चीफ़ जस्टिस रमन्ना बोले – “अपनी ‘लक्ष्मण रेखा’ का ख़याल रखें”

Hindi News / New Delhi / दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में बोले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू – ‘बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में होनी चाहिए’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.