नई दिल्ली

लगातार बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी, केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, प्रशासन ने कहा – ‘जो जहां है वहीं रहे’

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट लागू कर दिया गया है। सुबह से लगातार बारिश के बाद, भक्तों की पैदल यात्रा को रोक दिया गया है और उनसे अपने होटलों में लौटने की अपील की जा रही है।

नई दिल्लीMay 23, 2022 / 09:22 pm

Archana Keshri

लगातार बारिश के बीच केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट किया जारी, कहा – ‘जो जहां है वहीं रहे’

सोमवार सुबह से हो रही लगातार बारिश और तेज बारिश की चेतावनी के चलते केदारनाथ यात्रा को अस्‍थायी तौर पर रोकना पड़ा है। मौसम विभाग की ओर से बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने मंगलवार तक बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए यात्रियों से जहां पर हैं, वहीं रहने की अपील करते हुए सतर्कता बरतने को कहा है। साल 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद से सरकार इस क्षेत्र को लेकर विशेष अलर्ट पर रहती है।
रुद्रप्रयाग के सर्किल ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया, “ऑरेंज अलर्ट और सोमवार सुबह से हो रही बारिश के बाद हमने पैदल यात्रियों को रोक दिया है और उनसे होटल वापस लौने का आग्रह किया है। श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे फिलहाल मंदिर न जाएं और सुरक्षित रहें।”
सोमवार को केदारनाथ यात्रा सिर्फ एक घंटे ही चली। धाम पहुंचे श्रद्धालु दिनभर आराध्य के दर्शन करते रहे, लेकिन जिला मुख्यालय से गौरीकुंड तक जगह-जगह हजारों यात्री रोके गए। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को मंदिर नहीं जाने और अपने होटल लौटने की सलाह दी गई है।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1528703632988078081?ref_src=twsrc%5Etfw
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सोनप्रयाग से केदारनाथ तक सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर दिया गया है। तो वहीं पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने बताया कि बारिश के चलते सुरक्षा को ध्यान में रखकर यात्रा को रोका गया। मौसम विभाग के अलर्ट को ध्यान में रखकर निर्णय लिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा – ‘भाजपा का तुगलगी शासन, हिटलर और स्टालिन से भी बदतर’

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने एक ट्वीट में मौसम की भविष्यवाणी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि के संकेत हैं। मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 23 एवं 24 अप्रैल को कुछ जगहों पर मूसलाधार वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया। इसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में भी कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने के संकेत हैं।
https://twitter.com/Indiametdept/status/1528650355789406208?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही इसी माह चारधाम यात्रा शुरू हुई है। केदारनाथ के कपाट 6 मई को जबकि बद्रीनाथ के कपाट 8 मई को खुले थे। सोमवार को बारिश और मौसम विभाग के पूर्वानुमान को ध्यान में रखकर 9 बजे के बाद सोनप्रयाग से यात्रियों को केदारनाथ के लिए नहीं जाने दिया गया। साथ ही जो यात्री सुबह 8 बजे तक धाम के लिए छोड़े गए थे, उनकी पूरे रास्ते पुलिस व अन्य सुरक्षा बलों के साथ मॉनीटरिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें

बिहार में पटरियों पर धरना-प्रदर्शन के चलते 23 ट्रेनें रद्द, 40 डायवर्ट की गईं

Hindi News / New Delhi / लगातार बारिश के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी, केदारनाथ यात्रा पर लगी रोक, प्रशासन ने कहा – ‘जो जहां है वहीं रहे’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.