नई दिल्ली

उत्तराखंड में पिछले 12 घंटे में 3 बार हिली धरती, क्या ये ‘बड़े भूकंप’ के हैं संकेत?

उत्तराखंड में पिछले 12 घंटों में 3 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके साथ ही पहाड़ी राज्य ने पिछले 2 महीनों में 12 भूकंप के झटके झेले हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ये ‘बड़े भूकंप’ के संकेत हैं?

नई दिल्लीMar 06, 2023 / 05:19 pm

Abhishek Kumar Tripathi

Uttarakhand feels 3 tremors in 12 hours: Are they warning signs of ‘greater earthquake’?

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात पिछले 12 घंटे के अंदर 3 भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तराखंड जो हिमालय पर स्थित है, वह लगातार भूकंप के झटकों का सामना कर रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या उत्तराखंड के उत्तरकाशी सहित अन्य क्षेत्रों में ये छोटे-छोटे भूकंप के झटके किसी बड़े भूकंप की ओर संकेत दे रहे हैं? और यह चिंता तब और बढ़ जाती है जब जोशीमठ की स्थिति को देखें क्योंकि बड़ी-बड़ी दरारों ने जोशीमठ के लोगों को विस्थापित होने के लिए मजबूर कर दिया है।

इन तीनों भूकंपो का केंद्र उत्तरकाशी के उत्तरी क्षेत्र में था। उत्तरकाशी का क्षेत्र भारत के भूकंपीय क्षेत्र ‘वी जोन’ (अधिकतम जोखिम) में आता है। उत्तराखंड में पिछले दो महीने में भूकंप के 12 झटके महसूस किए जा चुके हैं।

बड़ा भूकंप आने का इंतजार कर रहा है उत्तराखंड
फरवरी में हैदराबाद स्थित सीएसआईआर-नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी कि उत्तराखंड ‘बड़े पैमाने पर भूकंप’ के जोखिम का सामना कर सकता है। इस चेतावनी में जोशीमठ सहित अन्य क्षेत्रों का शामिल किया गया था। NGRI के भूकंप विज्ञान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. पूर्णचंद्र राव ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि “उत्तराखंड एक भूकंपीय अंतराल में पड़ता है, जहां एक बड़ा भूकंप आने का इंतजार कर रहा है।”

क्या होता है बड़ा भूकंप?
रिक्टर स्केल पर 8 या इससे ऊपर की माप वाले भूकंप को बड़ा भूकंप कहा जाता है। आखिरी बार भारत ने 1905 में हिमाचल प्रदेश में और 1934 में बिहार-नेपाल सीमा में एक बड़ा भूकंप देखा था।
यह भी पढ़ें

भूकंप में कई लोगों की जान बचाने वाली भारतीय टीम को तुर्की वालों ने कैसे दी विदाई? देंखे Video

Hindi News / New Delhi / उत्तराखंड में पिछले 12 घंटे में 3 बार हिली धरती, क्या ये ‘बड़े भूकंप’ के हैं संकेत?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.