होगी किफायती
हालांकि अब तक इस न्यू जनरेशन 7-सीटर की भारत में कीमत से जुड़ी किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया है। पर एक रिपोर्ट के अनुसार यह एक किफायती कार होगी। इसकी प्राइस रेंज 6 लाख रुपये तक हो सकती है।
घर बैठे बेचे अपनी पुरानी कार और वो भी सही कीमत में, जानिए आसान तरीका
डिज़ाइन और फीचर्स टोयोटा आवांज़ा न्यू जनरेशन के एक्सटीरियर और इंटीरियर में पुराने मॉडल के मुकाबले काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट के अनुसार इसमें पहले से बेहतर केबिन स्पेस, लंबा व्हीलबेस, नया फ्रंट लुक, स्लिम LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स देखने को मिल सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस नई 7-सीटर कार में अवांजा में 9 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, रियर पार्किंग कैमरा, यूएसबी चार्जिंग, ADAS, क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट, मल्टीपल एयरबैग्स और दूसरे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।
इंजन
रिपोर्ट के अनुसार टोयोटा आवांज़ा न्यू जनरेशन को 1.3 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके साथ ही कार में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिल सकता है।