छोटे भाई की हत्या के बाद पुलिस ने नहीं की परिवार की मदद
केजरीवाल ने कहा कि नारायणा में कुछ महीने पहले ही अपराधियों ने छोटे भाई की हत्या की थी। जिसके बाद परिवार ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया और अब उन्हीं अपराधियों ने बड़े भाई की भी हत्या कर दी। आज पूरी दिल्ली में दहशत का माहौल है, लेकिन केंद्र सरकार और उनकी दिल्ली पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही। भाजपा की वजह से दिल्ली में जंगलराज है और गुंडे व अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। यह भी पढ़ें
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की मुलाकात
यहां पर शनिवार शाम को एक युवक की हत्या कर दी गई। बहुत दुख की बात यह है कि उसी युवा के छोटे भाई का छह महीने पहले मर्डर हुआ था। 22 मई को उनके छोटे भाई का मर्डर किया गया था। जब छोटे भाई का मर्डर किया गया तो परिवार ने पुलिस को लिखकर दिया था कि पूरे परिवार को खतरा है, हमें सुरक्षा दी जाए और हमें बचाया जाए। पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और शनिवार को बड़े भाई का भी मर्डर हो गया।पुलिस पर डंडे बरसाने का लगाया आरोप
उन्होंने बताया कि पूरा नारायणा एरिया जानता है कि ये 5-7 लड़के हैं, जिन्होंने पूरे इलाके में गदर मचा रखा है। सभी को परेशान करते हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है। एक मर्डर के बाद जब पुलिस को लिखकर दिया गया कि आप हमारी रक्षा कीजिए, पुलिस ने क्यों नहीं की? जिस शख्स का मर्डर हुआ, रविवार को उसके परिवार के लोग दुख, दहशत की वजह से प्रदर्शन करने के लिए शव को लेकर बैठे हुए थे, तो पुलिस ने परिवार के लोगों पर डंडे बरसाए। यह भी पढ़ें
जाति जनगणना और आरक्षण को 50 % से ज्यादा करने के लिए हमारे पास पॉलिटिकल पावर जरूरी: मल्लिकार्जुन खरगे
यह किस किस्म का प्रशासन है? यह किस किस्म की कानून-व्यवस्था है? पूरी दिल्ली के अंदर रविवार को अलग-अलग तीन मर्डर हुए हैं और एक अटेम्प्ट टू मर्डर हुआ है। दिल्ली के लोग पूरी तरह से असुरक्षित हो गए हैं। गृह मंत्री और भाजपा ने पूरी दिल्ली को गुंडों, गैंगस्टर्स और बलात्कारियों के हवाले छोड़ दिया है। लोगों की रक्षा करने के लिए कोई नहीं बचा है और समझ नहीं आ रहा कि कहां जाएं?अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर लगाए कई आरोप
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों की तरफ से हाथ जोड़कर भाजपा वालों से निवेदन करना चाहता हूं कि दिल्ली वालों ने इस तरह का माहौल कभी नहीं देखा था। जब चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है, जंगल राज है। कोई किसी का भी मर्डर कर सकता है। जब पता था कि जिन लोगों ने छोटे भाई का मर्डर किया है, वो उनके परिवार के और लोगों का भी मर्डर कर सकते हैं, तो उनके ऊपर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? छह महीने बाद दूसरे भाई का उसी परिवार के अंदर मर्डर हो जाता है, यह सुनकर भी बहुत दुख होता है। कहीं कोई एक्शन नहीं हो रहा है। गैंगस्टर्स के केस में भी, जब मैं बिजनेसमैन से मिलने गया तो उन लोगों ने बताया कि दो-तीन लड़के बाइक पर आते हैं और दुकान पर गोली चलाते हैं, उन्हें तो अरेस्ट कर लेते हैं। लेकिन उनको जिन्होंने भेजा, जो रंगदारी की मांग कर रहे हैं, जो असली गैंगस्टर्स हैं, वो अरेस्ट नहीं हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें
संसद में कल Sambhal मुद्दे पर बोलेगी सपा, ओम बिरला के साथ मीटिंग के बाद इस सांसद ने कही बात
ये है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार को पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में पार्क से गुजरते समय एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। छह महीने पहले ऐसे ही एक हमले में मृतक के भाई की भी हत्या की गई थी। पुलिस ने शनिवार की घटना में दो नाबलिग आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस का कहना है कि शनिवार रात आठ बजे नारायणा में एक युवक की हत्या किए जाने की सूचना मिली थी। मृतक की पहचान मनोज के रूप में हुई है।पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ने क्या कहा?
पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। इसके बाद गंभीर रूप से घायल मनोज को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को पकड़ा है और घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि मनोज के परिजनों ने इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने की बात कही है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। मनोज के छोटे भाई की हत्या भी नारायणा इलाके में हुई थी। दोनों भाइयों की हत्याओं के एक-दूसरे से जुड़ने की कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इनपुट : आईएएनएस