नई दिल्ली

अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमिका से मिलने हर सप्ताह ऑस्ट्रेलिया से चीन 8652 किमी जाता रहा युवक

जू अपने घर से सुबह 7 बजे निकलता और अगले दिन मेलबर्न पहुंच कर क्लास में भाग लेता था, जिसके बाद तीसरे दिन वह फिर से अपने घर लौट जाता था।

नई दिल्लीNov 20, 2024 / 12:11 am

pushpesh

कैनबरा. प्रेम में सात समंदर पार करने की कहानियां तो कई बार सुनी होंगी, लेकिन क्या कभी ऐसी कहानी सुनी है, जिसमें प्रेमी हर सप्ताह 8652 किलोमीटर दूर समंदर के रास्ते अपनी प्रेमिका से मिलने जाता हो। ये कहानी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे चीनी छात्र जू गुआंगली की है, जो सिर्फ अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए हर सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से चीन के शेडोंग प्रांत में अपने घर जाता था। दोनों ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन अगस्त में पढ़ाई पूरी करने के बाद जू की प्रेमिका चीन वापस लौट गई, जबकि जू की पढ़ाई अक्टूबर में पूरी होनी थी। ऐसे में उसने प्रेम और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाने के लिए हर हफ्ते चीन जाने का निर्णय किया। चूंकि क्लास एक ही दिन की होती थी, इसलिए उसने यह तरकीब निकाली। जू अपने आखिरी सेमेस्टर की पढ़ाई पूरी कर अब चीन लौट गया।
ऐसे की यात्रा
जू ने लगातार 11 हफ्तों तक चीन की यात्रा की। वह अपने घर से सुबह 7 बजे निकलता और अगले दिन मेलबर्न पहुंच कर क्लास में भाग लेता था, जिसके बाद तीसरे दिन वह फिर से अपने घर लौट जाता था।
हर माह तीन लाख खर्च, पर पैसे बचाने के लिए दोस्त के यहां रुकते
जू ने सोशल मीडिया पर यह बात शेयर की है, जिसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं। उसके दस हजार फॉलोअर्स हैं। यात्रा पर खर्च को लेकर जू ने बताया कि हर यात्रा पर 6,700 युआन ( लगभग 78,169 ) का खर्चा होता था, जिसमें 4,700 युआन की रिटर्न फ्लाइट टिकट और बाकी भोजन, टैक्सी जैसे खर्चे शामिल थे। मजे की बात ये है कि इतना पैसा खर्च करने के बाद वह पैसे बचाने के लिए मेलबर्न में अपने दोस्त के यहां रुकते थे और उसके सोफे पर सो कर रात बिताते थे।

Hindi News / New Delhi / अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमिका से मिलने हर सप्ताह ऑस्ट्रेलिया से चीन 8652 किमी जाता रहा युवक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.