scriptलोकसभा में उठा पंजाब से राजस्थान की नहरों में आ रहे दूषित पानी का मुद्दा | Patrika News
नई दिल्ली

लोकसभा में उठा पंजाब से राजस्थान की नहरों में आ रहे दूषित पानी का मुद्दा

-बेनीवाल ने नियम 377 के तहत उठाया मामला

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 09:42 am

Shadab Ahmed

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष तथा नागौर से लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की नहरों में पंजाब से आ रहे गंदे पानी का मामला उठाया।

लोकसभा में नियम 377 के तहत बुधवार को सांसद ने अपने प्रस्ताव में कहा कि इंदिरा गांधी नहर पंजाब राज्य में सतलुज नदी के साथ ब्यास नदी के संगम से कुछ किलोमीटर दूर हरिके बैराज से शुरू होकर थार रेगिस्तान में समाप्त होती है। इसका उपयोग सिंचाई और पेयजल के लिया किया जाता है। हरिके बैराज से राजस्थान की नहरों में आने वाला पानी पंजाब के औद्योगिक अपशिष्ट से अत्यधिक प्रदूषित हो चुका है, इस दूषित पानी का उपयोग सिंचाई के लिए करने से फसलों की गुणवत्ता और उत्पादकता पर बुरा असर पड़ रहा है। कई स्थानों पर खेतों की मिट्टी बंजर होती जा रही है। साथ ही इस पानी के पीने योग्य न होने के कारण एक दर्जन जिलों में लोगो को कैंसर, अस्थि विकार सहित कई बीमारियों से पीडि़त हो गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर पंजाब सरकार को निर्देशित करे कि अपशिष्ट को शोधन करके भी नहरों में नहीं डाले। नहरों में किसी प्रकार का कोई भी नाला, अपशिष्ट नहीं आए इसके लिए कठोर नीति बनाई जाए।

चढ्डा ने शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को भारत रत्न देने की मांग

्सांसद राघव चढ्डा न केन्द्र सरकार से की शहीद-ए-आज़म भगत सिंह को भारत रत्नदेने की मांग की। उन्होंने कहा कि वे भगत सिंह को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने अपनी जवानी और जिंदगी देश की आजादी के लिए कुर्बान की। अगर भगत सिंह को भारत रत्न मिलता है, तो इससे पुरस्कार की गरिमा भी बढ़ेगी। साथ ही भारतवर्ष की आने वाली पीढिय़ां इस महान सदन को याद रखेंगी।

Hindi News / New Delhi / लोकसभा में उठा पंजाब से राजस्थान की नहरों में आ रहे दूषित पानी का मुद्दा

ट्रेंडिंग वीडियो