नई दिल्ली

भारत में राष्ट्रमंडल देशों के सम्मेलन में एआई के उपयोग पर होगा फोकस-बिरला

-लोक सभा अध्यक्ष ने गर्नजी में सीएसपीओसी की स्थायी समिति की बैठक की अध्यक्षता की
-अगले साल 28 वां सम्मेलन भारत में होगा, जिसमें राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्ष व पीठासीन अधिकारी लेंगे भाग

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 11:39 am

Shadab Ahmed

गर्नजी/नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अगले साल भारत में होने वाले 28 वें कॉमनवेल्थ देशों की संसदों के अध्यक्षों और पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (सीएसपीओसी) का मुख्य फोकस संसदों के कामकाज में एआई और सोशल मीडिया के अनुप्रयोग पर होगा। उन्होंने यह बात गर्नजी में सीएसपीओसी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए की।
बिरला ने कहा कि भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप के लिए तीसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम बन गया है। भारत कई क्षेत्रों में व्यापक परिवर्तन से गुजर रहा है, जैसे कि कृषि, फिनटेक, एआई, और अनुसंधान और नवाचार। भारत के पास अब विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा और सेवा क्षेत्र है। अगले साल, जब गणमान्य व्यक्ति सीएसपीओसी के लिए भारत आएंगे तो वे देश की विरासत और प्रगति के अद्वितीय मिश्रण का अनुभव करेंगे।
बिरला ने जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद और साइबर अपराध जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए संसदों को अधिक प्रभावी, समावेशी और पारदर्शी बनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। बिरला ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी सत्र में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर सार्थक संवाद होगा। बिरला ने गर्नजी बैलिविक के पीठासीन अधिकारी सर रिचर्ड मैकमोहन को उनके गरिमामयी नेतृत्व और आतिथ्य-सत्कार के लिए आभार जताया। बैठक में समकालीन चुनौतियों से निपटने , लोकतंत्र और सुशासन के सिद्धांतों को बनाए रखने की राष्ट्रमंडल संसदों की साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई।

भारत को अपनी सांस्कृतिक विरासत दिखाने का अवसर मिलेगा

बिरला ने कहा कि सीएसपीओसी के मेजबान के रूप में भारत को चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इससे भारत को अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और समावेशिता और सद्भाव की सदियों पुरानी परंपराओं को विश्व के साथ साझा करने का अनूठा अवसर मिलेगा। बिरला ने नीतियां तैयार करने, संसाधनों का विवेकपूर्ण आवंटन करने और अधिक न्यायसंगत और समावेशी भविष्य के निर्माण में सरकारों का मार्गदर्शन करने की सांसदों की भूमिका पर बल दिया।

Hindi News / New Delhi / भारत में राष्ट्रमंडल देशों के सम्मेलन में एआई के उपयोग पर होगा फोकस-बिरला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.