नई दिल्ली

संघ की बड़ी बैठक में देश के ज्वलंत मुद्दों पर होगी चर्चा

– पश्चिम उत्तर प्रदेश के मथुरा में होगी बैठक

नई दिल्लीOct 11, 2024 / 01:47 pm

Navneet Mishra

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक इस बार पश्चिम उत्तर प्रदेश के मथुरा में होगी। इस दौरान देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा के साथ संघ के अगले वर्ष 100 साल पूरे होने के मद्देनजर योजनाओं की समीक्षा भी होगी। यह बैठक मथुरा के परखम गांव में 25 और 26 अक्तूबर को होने जा रही है। यह बैठक प्रतिवर्ष इन्हीं दिनों में दीपावली के पूर्व संपन्न होती है। अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल में संघ रचना के सभी 46 प्रांतों के प्रांत एवं सह संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक अपेक्षित रहते हैं।
इस बैठक में संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ सभी सह सरकार्यवाह एवं अन्य अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुखों सहित कार्यकारिणी के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि देश में वर्तमान समय चल रहे समसामयिक विषयों पर बैठक में व्यापक चर्चा होगी। इसी मार्च 2024 में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में निर्धारित वार्षिक योजना की समीक्षा और संघ कार्य के विस्तार की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी। संघ के वर्ष 2025 में 100 साल पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों को अगले साल की विजयादशमी तक पूर्ण करने के संबंध में भी योजना बनेगी।

Hindi News / New Delhi / संघ की बड़ी बैठक में देश के ज्वलंत मुद्दों पर होगी चर्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.