नई दिल्ली

गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हरियाणा में चुना जाएगा सीएम का चेहरा

– नायब सिंह सैनी का चुना जाना तय, अमित शाह खुद जाकर देंगे संदेश
– जम्मू कश्मीर में नेता प्रतिपक्ष चयन की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और तरुण चुग बने पर्यवेक्षक

नई दिल्लीOct 14, 2024 / 12:45 pm

Navneet Mishra

नई दिल्ली। हरियाणा में मंगलवार को होने जा रही भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए संसदीय बोर्ड ने गृहमंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इस बैठक में मुख्यमंत्री के चयन के बाद अगले दिन 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण होना है।
गृहमंत्री अमित शाह के पर्यवेक्षक के तौर पर बैठक में जाने के मायने तलाशे जा रहे। वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद यह दूसरा मौका होगा, जब गृहमंत्री अमित शाह खुद विधायक दल की बैठक में बतौर पर्यवेक्षक भाग लेने जायेंगे। सूत्रों का कहना है कि हरियाणा की राजनीति जटिलताओं से भरी है। पार्टी ने भले चुनाव के दौरान ही स्पष्ट कर। दिया था कि जीत के बाद भी नायब सिंह सैनी ही मुख्यमंत्री बनेंग, लेकिन राव इंद्रजीत सिंह और अनिल विज जैसे वरिष्ठ नेताओं के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी से जुड़े बयानों के बाद शीर्ष नेतृत्व गंभीर है। ऐसे में गृहमंत्री अमित शाह खुद मौजूद रहकर विधायकों को पार्टी के फैसले के साथ मजबूती से खड़े रहने का संदेश देंगे।
उधर जम्मू कश्मीर में सोमवार को होने वाली विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग को पार्टी ने पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी है। यहां नेता प्रतिपक्ष का चयन होना है।

Hindi News / New Delhi / गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हरियाणा में चुना जाएगा सीएम का चेहरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.