नई दिल्ली

इस बिल्ली ने पूरा किया अपना ‘ग्रेजुएशन’, हर रोज जूम पर करती थी क्लास अटेंड

अमेरिका के एक विश्वविद्यालय ने एक बिल्ली को उसके मालिक के साथ हर जूम लेक्चर अटेंड करने के लिए बधाई दी है। बिल्ली जूम पर अपनी मालकिन की हर क्लास में शामिल होती थी और अब वह यूनिवर्सिटी से ‘ग्रेजुएटेड’ हो चुकी है।

नई दिल्लीJun 05, 2022 / 06:05 pm

Archana Keshri

इस बिल्ली ने पूरा किया अपना ‘ग्रेजुएशन’, हर रोज जूम पर करती थी क्लास अटेंड

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बिल्ली ट्रेंडिंग में बनी हुई है, और इसकी वजह है उसके ग्रेजुएट होना। इन दिनों इस बिल्ली की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वो ग्रेजुएशन के बाद सेरेमनी की ड्रेस में नजर आ रही है। दरअसल, बिल्ली जूम पर अपनी मालकिन की हर क्लास में शामिल होती थी और अब वह यूनिवर्सिटी से ‘ग्रेजुएटेड’ हो चुकी है। कोविड-19 के वक्त में सभी स्कूल-कॉलेज बंद थे, और स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई ऑनलाइन लेक्चर द्वारा स्टूडेंट्स घर से ही अटेंड कर रहे थे। इसी दौरान बिल्ली की मालकीन फ्रांसेसा बोर्डियर ऑनलाइन अपने कॉलेज की पढ़ाई कर रहीं थीं।
फ्रांसेसा बोर्डियर का कहना है की उनकी बिल्ली सूकी ने यूनिवर्सिटी के सभी लेक्चर उनके साथ ऑनलाइन अटेंड किए हैं। जिसकी वजह से उनकी बिल्ली भी ग्रेजुएशन की पूरी हकदार है। अपनी क्लास के दौरान फ्रांसेसा ज्यादातर घर पर अपनी बिल्ली के साथ ही होती थीं। धीरे-धीरे सूकी भी फ्रांसेसा के साथ जूम पर रेगुलर क्लास करने लगी। अब फ्रांसेसा ने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और वह डिग्री मिलने की खुशी को मनाना रही हैं। और यही नहीं, साथ हीं उन्होंने ग्रेजुएशन सेरेमनी में जाने के लिए अपने साथ अपनी बिल्ली को भी तैयार किया।


बिल्ली की ऑनर ने अपनी और बिल्ली की तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हां, मेरी बिल्ली ने मेरे साथ हर एक जूम लेक्चर अटेंड किया है। इसलिए हम दोनों इस यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस से ग्रेजुएट माने जाएंगे।”

gratute_cat_1.jpg

फ्रांसेसा के अनुसार, “जब भी मैं जूम लेक्चर अटेंड करती थी, मेरी बिल्ली हमेशा उसे सुनना चाहती थी और वह हमेशा मेरे लैपटॉप के पास बैठती थी।” वहीं फ्रांसेसा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बिल्ली की ऐसी ड्रेस में फोटो देखने के बाद लोग उसकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं।

यह भी पढ़ें

सुबह-दोपहर-शाम सिर्फ Maggi ही खिलाती थी पत्नि, परेशान होकर पति ने दिया तलाक


यह भी पढ़ें

जेफ बेजोस की ‘ब्लू ओरिजिन’ ने 5वें स्पेस टूरिज्म मिशन को किया लॉन्च, 6 यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा

Hindi News / New Delhi / इस बिल्ली ने पूरा किया अपना ‘ग्रेजुएशन’, हर रोज जूम पर करती थी क्लास अटेंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.