पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीगुफवाड़ा में आतंकियों ने सिपाही पर फायरिंग कर दी। जवान के पैर में गोली लगी है। चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। पुलिसकर्मी की पहचान फिरदौस अहमद के रूप में की है। बताया कि हमलावरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है। इस घटना से कुछ घंटे पहले जम्मू के रियासी के तुकसन गांव के निवासियों ने दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा में आतंकी दखल देने की कोशिश में लगे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के रियासी के तुकसन गांव के ग्रामीणों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो मोस्ट वांटेड आतंकियों को पकड़कर पहले बंधक बनाया और फिर पुलिस को सूचना देकर उे गिरफ्तार करवाया। उपराज्यपाल ने इस साहस के लिए ग्रामीणों की सराहना की और उनकी बहादुरी को सलाम किया। ये दोनों आतंकवादी पुलिस और सेना द्वारा आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रखने के बाद गांव में पनाह लेने के लिए पहुंचे थे। इन आतंकियों के पास से दो AK-47 राइफल 7 ग्रेनेड, 1 पिस्टल और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए।
यह भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कोलकाता स्थित आवास में घुसा शख्स, गिरफ्तार
यह भी पढ़ें