अपनी शादी के बारे में बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी पत्नी को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने धर्म परिवर्तन किया है जबकि ऐसा नहीं है। मेरी पत्नी के नाम पर किसी और की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तेजस्वी यादव ने बताया कि वायरल तस्वीर उस समय की है जब मैं क्रिकेट खेलता था।
उन्होंने आगे कहा कि जब में क्रिकेट खेलता था तो अक्सर लोग मेरी साथ तस्वीर खिचाते थे, लेकिन अगर ऐसे मौके पर पुरानी तस्वीरें निकालकर उनपर कुछ भी दावा करना गलत है। जिससे मैंने शादी की है वो दूसरी लड़की है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने इस तरह की खबरों को फैलाने से रोकने की अपील भी की है।
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र में मिले ओमिक्रॉन के 8 नए मामले, नहीं किया कोई विदेश दौरा
इस दौरान मीडिया ने तेजस्वी यादव से अचानक शादी करने का फैसला लेने पर सवाल पूछा। इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि दोनों परिवार राजी थे तो हमने शादी कर ली। वहीं कोरोना महामारी के चलते हमने बहुत खास दोस्तों और रिश्तेदारों को ही शादी में शामिल होने का न्योता दिया था। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू यादव के बहुत चाहने वाले है। ऐसे में अगर परिवार में बहू आई है तो बहू भोज का आयोजन होगा ही, लेकिन अभी इस बारे में मैं कोई जानकारी नहीं दे सकता। जल्द ही आपको इस बारे में जानकारी मिल जाएगी। बता दें कि तेजस्वी यादव की शादी के बाद से उनकी पत्नी को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं। वहीं उनके मामा साधु यादव ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि लालू यादव ने अपने बच्चों को संस्कार नहीं दिए। इस पर तेजप्रताप यादव ने उन्हें बिहार आकर जवाब देने की बात कही थी।