तेजस्वी ने बताई यह वजह तेजस्वी (tejashwi yadav) ने बताया कि हाल ही में दिवगंत पार्षद की पत्नी सीएम के जनता दरबार (janta darwar) में न्याय की मांग करने पहुंची थी। इस दौरान महिला ने सीएम (cm) को बताया कि आपकी पार्टी के विधायक ने मेरे पति की हत्या की है। मैंने इस संबंध में थाने में मुकदमा भी दर्ज करवाया है। बावजूद इसके पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। महिला की आपबीती सुनने के बाद भी सीएम ने उसे वापस पुलिस के पास भेज दिया।
विधायक को पुलिस से बचा रहे सीएम तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमीं नीतीश कुमार (cm nitish kumar) पर आरोप लगाया है कि उनके ही आदेश पर पुलिस ने एमएलए को बचाया है। तेजस्वी यादव (tejashwi yadav) का कहना है कि मृतक की पत्नी न्याय के लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार पहुंची, लेकिन सीएम ने उसे न्याय नहीं दिया। नीतीश कुमार का जनता दरबार बस एक ढकोसला है, यहां किसी की फरीयाद नहीं सुनी जाती।
यह भी पढ़ें