प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घायलों को मदद का आश्वासन दिया है। PMO ने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की है, और “बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने के लिए कहा है।” इसके साथ ही पीएम मोदी की ओर से मुआवजे की भी घोषणा की गई है। इस हादसे में जान गंवाने वालों प्रत्येक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
गुजरात CM भूपेंद्र पटेल मोरबी के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा “मोरबी केबल पुल गिरने की घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। मैं आज अपने सभी आगामी कार्यक्रमों को रद्द करके मोरबी के लिए रवाना हो रहा हूं।”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज टूटने से हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूं। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुंच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।”
राहुल गांधी ने मोरबी में हुए पुल हादसे पर दुःखद व्यक्त करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सहायता करने की अपील की है। ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने कहा “गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है। ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें।”
गुजरात जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (02822243300) जारी किया है। इसके अलावा घायलों के इलाज के लिए मोरबी और राजकोट हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है।