कैप्टन के नेतृत्व में नहीं लड़ूंगा चुनाव धीमान (surjit dhiman) का कहना है कि ‘कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) हमारे मुख्यमंत्री है, लेकिन 2022 में अगर चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।” हालांकि इसके पीछे का कारण का उन्होंने खुलासा नहीं किया। धीमान इसे अपना व्यक्तिगत फैसला बता रहे हैं। बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है कि जब धीमान (congress mla surjit dhiman) ने सिद्धू का समर्थन किया हो। धीमान सिद्धू के हक में हमेशा ही खड़े नजर आते हैं।
2017 में भी किया था कैप्टन का विरोध गौरतलब है कि धीमान ने 2017 में भी कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) की मुसीबतें तब बढ़ा दी थी, जब 31 जुलाई को उन्होंने एक समारोह में कहा था कि ड्रग्स की सप्लाई अभी भी वैसे ही जारी है जैसा अकाली सरकार में होती थी। यह वह समय था जब मुख्यमंत्री ने ड्रग्स को खत्म करने के लिए एसआइटी का गठन किया था और हरप्रीत सिद्धू को इसकी कमान सौंपी थी। धीमान के इस बयान से सरकार की खासी किरकिरी हुई थी।
यह भी पढ़ें