वहीं के शो के कंटेस्टेंट्स से लेकर शो को देखने वाले दर्शक भी सुबुंल और शालीन के बीच की इस बॉन्डिंग को दोस्ती नहीं बल्कि इकतरफा प्यार बता रहे हैं, जो सुंबुल का है शालीन के लिए, लेकिन दोनों के बीच की करीबियां अब सुबुंल के पिता को भी कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है। ‘शुक्रवार के वार’ में उनके पिता ने सुंबुल को लेकर कई बातें कही थी।
दोनों की दोस्ती को लेकर उन्होंने एक और खास बात कही है। ‘शुक्रवार के वार’ में उनके पिता ने सुंबुल को इन सबमें न पड़ने की सलाह देते हुए कहा था कि वो अपने गेम पर ही ज्याजा ध्यान दे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि लोग घर में उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि वो उम्र में सबसे छोटी है। हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान सुंबुल के पिता ने कुछ बातें कही हैं।
सुंबुल के पिता ने अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘सुबुंल और शालीन के बीच बस एक दोस्ती का रिश्ता है। सुबुंल के लिए दोस्त का मतलब सिर्फ दोस्त है। वो इसमें लड़का या लड़की देखकर फैसला नहीं लेती। वो बिना मां के बढ़ी हुई हैं। वो आज भी मेरी गोद में मेरा हाथ थामे बैठी रहती है। वो एक मां, बाप और दोस्त मुझमें ही देखती है’।
उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि ‘उन्होंने पहले कभी भी सुबुंल को इस तरह से अकेला नहीं छोड़ा’। उन्होंने कहा कि ‘सुबुंल पहली बार इस तरह के शो में गईं हैं। वो ऐसे पहले कभी नहीं रहीं हैं। इसलिए उन्हें एडजस्ट करने में और सबसे घुलने मिलने में वक्त लग रहा है। वो छोटी भी हैं और इस माहौल में उन्हें किसी के सपोर्ट की जरूरत है’।
दोनों की दोस्ती को लेकर उन्होंने एक और खास बात कही है। ‘शुक्रवार के वार’ में उनके पिता ने सुंबुल को इन सबमें न पड़ने की सलाह देते हुए कहा था कि वो अपने गेम पर ही ज्याजा ध्यान दे। साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि लोग घर में उनका इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि वो उम्र में सबसे छोटी है। हाल में अपने एक इंटरव्यू के दौरान सुंबुल के पिता ने कुछ बातें कही हैं।
यह भी पढ़ें
Sajid Khan ने क्यों लगाई Sumbul Touqeer को फटकार?
सुंबुल के पिता ने अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘सुबुंल और शालीन के बीच बस एक दोस्ती का रिश्ता है। सुबुंल के लिए दोस्त का मतलब सिर्फ दोस्त है। वो इसमें लड़का या लड़की देखकर फैसला नहीं लेती। वो बिना मां के बढ़ी हुई हैं। वो आज भी मेरी गोद में मेरा हाथ थामे बैठी रहती है। वो एक मां, बाप और दोस्त मुझमें ही देखती है’।
उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि ‘उन्होंने पहले कभी भी सुबुंल को इस तरह से अकेला नहीं छोड़ा’। उन्होंने कहा कि ‘सुबुंल पहली बार इस तरह के शो में गईं हैं। वो ऐसे पहले कभी नहीं रहीं हैं। इसलिए उन्हें एडजस्ट करने में और सबसे घुलने मिलने में वक्त लग रहा है। वो छोटी भी हैं और इस माहौल में उन्हें किसी के सपोर्ट की जरूरत है’।
यह भी पढ़ें