नई दिल्ली

एक और युद्ध की आहट! उत्तर कोरिया के मिसाइल दागने के बाद दक्षिण कोरिया ने हवाई हमले का अलर्ट किया जारी

उत्तर कोरिया ने समुद्र की ओर तीन मिसाइलें दागी हैं, जिसके बाद दक्षिण कोरिया ने हवाई हमले के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया के उकसावे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नई दिल्लीNov 02, 2022 / 09:01 am

Abhishek Kumar Tripathi

South Korea issues air raid alert after North fires missiles

उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच लगातार तनाव बढ़ता ही जा रहा है, जिसके बाद रूस-यूक्रेन के बीच एक और युद्ध की आहट शुरू हो गई है। उतर कोरिया ने एक बार फिर मिसाइलें दागी हैं, जिसके बाद दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बयान जारी करते हुए बताया है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार सुबह अपने पूर्वी तटीय क्षेत्र वॉनसन से तीन छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिसको उन्होंने उकसावे वाली कार्रवाई बताया है।
इसके साथ ही ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से दागी गई 3 मिसाइलों में से एक मिसाइल कोरिया की पूर्वी समुद्री सीमा से 26 किलोमीटर दक्षिण में और हमारे देश के उल्लुंग द्वीप से 167 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में गिरी है, जिसके बाद उन्होंने उल्लुंग द्वीप पर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता है रूस, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा- पुतिन की सेना ने ईरानी ड्रोन से बनाया निशाना

 
उत्तर कोरिया के उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेगा दक्षिण कोरिया
दक्षिण कोरियाई ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने कहा कि उत्तर कोरिया की उकसावे वाली कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमरीका के साथ मिलकर उत्तर कोरिया के साथ सख्ती से निपटेगा। इसके साथ ही दक्षिण कोरिया ने अपनी सीमाओं में निगरानी बढ़ा दी है।
 
इस साल 40 से अधिक मिसाइल परीक्षण कर चुका है उत्तर कोरिया
अमरीका और दक्षिण कोरिया की कई चेतावनियों के बाद उत्तर कोरिया इस साल अब तक 40 से अधिक मिसाइल परीक्षण कर चुका है। इन मिसाइलों में अत्याधुनिक बैलेस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं।
 
अमरीका कई बाद किम जोंग को दे चुका है चेतावनी
उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग को अमरीका की ओर से कई बार चेतावनी दिया जा चुका है। हाल ही में अमरीका ने कहा है कि दक्षिण कोरिया को परमाणु हथियारों के यूज करने पर “इतिहास में सबसे भयानक कीमत चुकानी पड़ेगी।” इसके साथ ही लगातार की जा रही मिसाइलों के परीक्षण पर भी अमरीका ने नाराजनी जताते हुए चेतावनी दी है। इसके बाद भी उत्तर कोरिया की ओर से लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें

अमरीकी चेतावनी का किम जोंग पर नहीं पड़ा कोई असर, बैलिस्टिक मिसाइलों का किया परीक्षण

Hindi News / New Delhi / एक और युद्ध की आहट! उत्तर कोरिया के मिसाइल दागने के बाद दक्षिण कोरिया ने हवाई हमले का अलर्ट किया जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.