स्मृति ईरानी ने कहा कि मेरी बेटी बार नहीं चलाती है, वह पढ़ाई करती है। मेरा कसूर बस इतना कि मैंने राहुल गांधी को अमेठी में हराया है। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी 18 साल की है और फर्स्ट ईयर में पढ़ती है। वह बार नहीं चलाती है। एक 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का दुस्साहस किया है। उस लड़की का दोष यह है कि उस लड़की की मां ने 2014 और 2019 में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा।”
उन्होंने आगे कहा, “जिस 18 साल की लड़की की इज्जत पर कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने आज हमला किया, उस लड़की का दोष यह है कि उसकी मां स्मृति ईरानी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है।” स्मृति ईरानी ने कहा कि आज अपनी एक प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के प्रवक्ता ने हंसते हुए जिस लड़की पर आक्रमण किया, वो राजनीति में नहीं है और एक साधारण कॉलेज स्टूडेंट के रूप में अपना जीवन व्यतीत कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं ने बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा करूंगी।
बता दें, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा था कि स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में एक बार का फर्जी लाइसेंस लेने का आरोप हैं। खेड़ा ने कहा कि यह लाइसेंस एक ऐसे व्यक्ति के नाम पर लिया गया जिसका देहांत मई 2021 में हो चुका है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मरे हुए व्यक्ति के नाम पर गोवा में स्मृति ईरानी की बेटी ने वह लाइसेंस लिया। वहीं इस मामले में स्मृति ईरानी की बेटी के वकील कीरत नागरा ने एक बयान में कहा कि उनकी मुवक्किल ‘सिली सोल्स” नामक रेस्टोरेंट की न तो मालकिन हैं और न ही इसका संचालन करती हैं तथा किसी प्राधिकार की तरफ से उन्हें कोई ‘कारण बताओ नोटिस’ भी नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: