अंबिका सोनी का पंजाब की कमान संभालने से इनकार जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल के नए नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री (punjab new cm) के लिए कल तक सुनील जाखड़ का नाम लगभग तय माना जा रहा था। वहीं देर रात पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (navjot singh siddhu) और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी (ambika soni) का नाम भी चर्चाओं में आ गया, लेकिन अंबिका सोनी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए कांग्रेस आलाकमान से यह जिम्मेदारी सौंपने से साफ इनकार कर दिया। फिलहाल सोनिया गांधी के पास नवजोत सिंह सिद्धू, प्रताप सिंह बाजवा (pratab singh bajwa) और सुनील जाखड़ (sunil jakhad) जैसे विकल्प हैं। उम्मीद है कि इन्हीं में से एक पंजाब का अगला सीएम बनेगा, जिसके नेतृत्व में पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी।
कैप्टन बोले अपमानित महसूस कर रहा था गौरतलब है कि कल कैप्टन अमरिंदर सिंह (captain amrinder singh) के इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कि उन्हें जानकारी दिए बिना कई बार सीएलपी (clp meeting) की बैठक हुई, इससे उन्हें बहुत बुरा लगा। पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री का कहना है कि वे अपमानित महसूस कर रहे थे, यही वजह है कि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (sonia gandhi) से फोन पर बात करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कैप्टन का कहना है कि वो अपने दोस्तों संग चर्चा करेंगे कि उन्हें आगे क्या करना चाहिए।
यह भी पढ़ें