फरहान और शिबानी की वैडिंग रिसेप्शन से लेकर हर सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं। वहीं शादी के दौरान शिबानी और उसके बाद शिबानी की एक तस्वीर को देखकर लोगों ने उनके प्रेग्नेंस होने पर कयास लगाना शुरू कर दिया था।
शिबानी की तस्वीरों में दिख रहे बेबी बंप को लेकर उन्हें ट्रोलर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था। अब एक्ट्रेस ने इन ट्रोलर्स को जवाब दिया है। एक्ट्रेस ने अपने प्रेग्नेंसी की खबरों को नकारते हुए जवाब दिया है।
यह भी पढ़ें
पहली सुपरहिट फिल्म देने के बाद अचानक बॉलीवुड से गायब हो गए कुमार गौरव, घमंड के चलते डूबा फिल्मी करियर, अब जी रहे हैं ऐसी जिंदगी
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक वीडियो पोस्ट की है। यह वीडियो शेयर कर शिबानी ने खबरों के दावों को खारिज करते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया। इस वीडियो में वह अपने एब्स फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो उनके वर्कआउट के बाद का है। इस दौरान शिबानी ने शॉट्स के साथ स्पोर्ट ब्रालेट पहना हुआ है। शिबानी खुद शीशे के सामने अपना वीडियो बनाते दिख रही हैं।इस वीडियो के साथ शिबानी ने लिखा है, ‘मैं महिला हूं! मैं गर्भवती नहीं हूं। यह टकीला था।’ इस वीडियो के साथ ही शिबानी अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर विराम लगा दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाले इमोजी भी शेयर की है।
यह भी पढ़ें