पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत हफ्ते-दर-हफ्ते, महीने-दर-महीने और साल-दर-साल बढ़ते जा रही है। यह अभी ऑल टाइम हाई पर चल रहा है, जिसका मार्केट कैप 47.71 करोड़ रुपए है। वहीं इसका 52 हफ्ते का लो 1,021 रुपए है।
पिछले हफ्ते पतंजलि फूड्स की कीमत में 10.17% की तेजी रही। वहीं पिछले एक महीने में इसमें लगभग 12.89% की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही साल 2022 की शुरुआत से पतंजलि फूड्स के शेयर में लगभग 53% से अधिक की तेजी देखने को मिली और अगर पिछले 5 साल की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को 5400% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। इसके साथ ही जिन निवेशकों ने इसके FPO में निवेश किया था उनका रिटर्न दो गुना हो गया है।
घरेलू रिसर्च फर्म Antique ने बाबा रामदेव की कंपनी ‘पतंजलि फूड्स’ में बाय रेटिंग देते हुए खरीदारी की सलाह गी है, जिसने प्रति शेयर 1725 रुपए तक प्राइज जाने का अनुमान लगाया है। रिसर्च फर्म का मानना है कि जल्द ही कंपनी डायवर्सिफाइड FMCG प्लेयर बन सकती है, जिसमें आगे अच्छी ग्रोथ की संभावना है। इसके साथ ही कई अन्य शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने भी खरीदारी की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें