नई दिल्ली

बाबा रामदेव की कंपनी के शेयर ने 5 साल में दिया 5400% का रिटर्न, आज लगा 5% का अपर सर्किट

बाबा रामदेव की कंपनी ‘पतंजलि फूड्स’ (Patanjali foods) ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 5400% का रिटर्न दिया है। साल 2017 में ‘पतंजलि फूड्स’ का शेयर प्राइज 26 रुपए था जो आज 1,317.90 रुपए पहुंच गया है। वहीं आज शुरुआती कारोबार के बाद ही इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया।

नई दिल्लीSep 05, 2022 / 04:19 pm

Abhishek Kumar Tripathi

Shares of Baba Ramdev’s company Patanjali foods gave 5400% return in 5 years, today there is an upper circuit of 5%

योग गुरू बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली ‘पतंजलि फूड्स’ कंपनी का शेयर लगातार अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देते हुए शानदार कमाई करा रहा है। पिछले एक महीने में यह शेयर 15.77% से अधिक का रिटर्न दे चुका है। वहीं बात करें पिछले 6 महीने की तो ‘पतंजलि फूड्स’ (Patanjali foods) ने 26.81% से अधिक का रिटर्न दिया है। लगातार जारी तेजी के बीच कई शेयर मार्केट जानकार इसमें निवेश करने की भी सलाह दे रहे हैं। वहीं आज शुरुआती कारोबार के बाद ही शेयर में 5% का अपर सर्किट लग गया है।
पतंजलि फूड्स के शेयर की कीमत हफ्ते-दर-हफ्ते, महीने-दर-महीने और साल-दर-साल बढ़ते जा रही है। यह अभी ऑल टाइम हाई पर चल रहा है, जिसका मार्केट कैप 47.71 करोड़ रुपए है। वहीं इसका 52 हफ्ते का लो 1,021 रुपए है।

पिछले हफ्ते पतंजलि फूड्स की कीमत में 10.17% की तेजी रही। वहीं पिछले एक महीने में इसमें लगभग 12.89% की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही साल 2022 की शुरुआत से पतंजलि फूड्स के शेयर में लगभग 53% से अधिक की तेजी देखने को मिली और अगर पिछले 5 साल की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को 5400% से अधिक का शानदार रिटर्न दिया है। इसके साथ ही जिन निवेशकों ने इसके FPO में निवेश किया था उनका रिटर्न दो गुना हो गया है।
 

घरेलू रिसर्च फर्म Antique ने बाबा रामदेव की कंपनी ‘पतंजलि फूड्स’ में बाय रेटिंग देते हुए खरीदारी की सलाह गी है, जिसने प्रति शेयर 1725 रुपए तक प्राइज जाने का अनुमान लगाया है। रिसर्च फर्म का मानना है कि जल्द ही कंपनी डायवर्सिफाइड FMCG प्लेयर बन सकती है, जिसमें आगे अच्छी ग्रोथ की संभावना है। इसके साथ ही कई अन्य शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने भी खरीदारी की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें

टाटा ग्रुप कंपनी ‘Tata Play’ का आ रहा IPO, पैसा लगाने पर मिलेगा अच्छा रिटर्न!

Hindi News / New Delhi / बाबा रामदेव की कंपनी के शेयर ने 5 साल में दिया 5400% का रिटर्न, आज लगा 5% का अपर सर्किट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.