नई दिल्ली

बिहार में पटरियों पर धरना-प्रदर्शन के चलते 23 ट्रेनें रद्द, 40 डायवर्ट की गईं

बिहार के दानापुर मंडल के अंतर्गत बडहिया स्‍टेशन पर धरना प्रदर्शन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है जबकि करीब 23 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें पांच ट्रेनें सोमवार के लिए जबकि 18 ट्रेनें रविवार के लिए रद्द की गई थी।

नई दिल्लीMay 23, 2022 / 05:26 pm

Archana Keshri

बिहार में पटरियों पर धरना-प्रदर्शन के चलते 23 ट्रेनें रद्द, 40 डायवर्ट की गईं

बिहार के बड़हिया रेलवे स्टेशन पर आंदोलन के कारण पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मोकामा-किउल खंड पर रेल यातायात बाधित होने के कारण कम से कम 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 40 ट्रेनों को डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर बिहार के लखीसराय जिला स्थित बड़हिया स्टेशन पर रेल संघर्ष समिति द्वारा शुरू किया आंदोलन रेलवे के लिए चिंता का सबब बनता जा रहा है। रविवार को बड़ी संख्या में लोगों ने बहड़िया स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन किया जो आज भी जारी है।
जुलाई 2021 में दिये रेलवे के आश्वासन के बावजूद एक दर्जन ट्रेनों का ठहराव नहीं होने पर रविवार को बड़हिया के लोगों ने रेल परिचालन ठप कर दिया। कल सुबह 10 बजे से ही सैकड़ों लोग बड़हिया स्टेशन पर पहुंचे थे और रेलवे ट्रेक पर धरने पर बैठे हैं। धरने के दौरान आंदोलनकारियों ने बड़हिया स्टेशन पर अप एवं डाउन लाइन की पटरी पर लाल झंडा गाड़कर हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया तथा डाउन व अप लाइन को बाधित कर दिया।
धरने के कारण ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन पर परिचालन बाधित होने से कई ट्रेनें जहां-तहां के स्टेशनों पर फंसी रहीं। लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि पटना से लगभग 120 किलोमीटर दूर स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पर बैठ गए। आंदोलन कर रहे लोगों की मांग है कि स्थानीय यात्रियों की सुविधा के लिए कई एक्सप्रेस ट्रेनों को बड़हिया रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाए।
https://twitter.com/EasternRailway/status/1528666280483786752?ref_src=twsrc%5Etfw
यह भी पढ़ें

‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ की रैली में बच्चे ने लगाया हिंदुओं व ईसाईयों के खिलाफ नारा, FIR दर्ज करने की मांग



आंदोलन करने वाले लोग बड़हिया स्टेशन पर हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,भागलपुर लोकमान्य तिलक, गोवाहाटी लोकमान्य तिलक, भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस समेत कुल नौ ट्रेनों के ठहराव का मांग कर रहे हैं। आंदोलन को लेकर डीएम संजय कुमार सिंह, एडीआरएम बी बी गुप्ता, एसपी पंकज कुमार, एसडीएम संजय कुमार, एएसपी सैयद इमरान मसूद, किऊल रेल डीएसपी इमरान परवेज, बड़हिया थाना पुलिस एवं रेल पुलिस काफी संख्या मे बड़हिया स्टेशन पर मौजूद है और लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं।

https://twitter.com/EasternRailway/status/1528606157249867776?ref_src=twsrc%5Etfw
जिलाधिकारी और रेलवे पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज की ओर से आंदोलनकारियों को आंदोलन वापस लेने के लिए मनाने के प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकला और शाम होने तक आंदोलनकारियों ने पटरियों पर अपना भोजन तैयार करना शुरू कर दिया। रेलवे स्टेशन पर इस तरह के आंदोलन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ट्रेनों की जानकारी पूर्वी रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। लोगों को असुविधा से बचाने के लिए दो हेल्प लाइन नंबर रेलवे की ओर से जारी किये गये हैं।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका: पूर्व पीएम के बेटे नमल राजपक्षे ने भारत को बताया ‘बड़ा भाई’, मदद के लिए किया धन्यवाद

Hindi News / New Delhi / बिहार में पटरियों पर धरना-प्रदर्शन के चलते 23 ट्रेनें रद्द, 40 डायवर्ट की गईं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.