मौसम विभाग के पिछले 33 दिन के आंकड़ों के मुताबिक इस बार गर्मी ने सात दशक का रेकॉर्ड तोड़ दिया है। उत्तर-पश्चिम राज्यों के साथ पूर्वोत्तर और हिमालय रीजन के राजयों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है। हीटवेव का प्रकोप लगातार जारी है।
मानसून की सुस्ती से राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के कई इलाके सबसे लंबी गर्मी के मौसम का सामना कर रहे है। इस बार रात के तापमान में भी असामान्य रूप से बढ़ोतरी हुई है। मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एम. महापात्रा का कहना है कि दिन का तापमान बहुत ज्यादा है। ऐसे में स्वाभाविक रूप से रातें ठंडी नहीं हो पातीं। अगर अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस के बीच है तो आप रात के तापमान के सामान्य रहने की उम्मीद नहीं कर सकते।
गुजरात-मध्यप्रदेश , की दक्षिणी सीमा पर अटके मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक देश में 1 से 18 जून के बीच 64.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 80.6 मिमी की लंबी अवधि के औसत (एलपीए) से 20 प्रतिशत कम है। जून से सितंबर तक 4 महीने के मानसून सीजन में औसतन 868.6 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए।
मौसम विभाग के मुताबिक देश में 1 से 18 जून के बीच 64.5 मिलीमीटर बारिश हुई, जो 80.6 मिमी की लंबी अवधि के औसत (एलपीए) से 20 प्रतिशत कम है। जून से सितंबर तक 4 महीने के मानसून सीजन में औसतन 868.6 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए।