नई दिल्ली

Sapna Choudhary को भरी महफिल में क्यों कहना पड़ा ‘मुझे और बदनाम न करें’

अपने जबरदस्त डांस के लिए पहचाने जाने वाली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सपना वहां मौजूद लोगों के सामने कहती हैं कि ‘उनको और बदनाम न करें’।

नई दिल्लीNov 03, 2022 / 01:27 pm

Vandana Saini

Sapna Choudhary Emotional Video Viral

अपने बेहतरीन डांस और ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में अपने देसी अंदाज से करोड़ों फैंस के दिल पर राज करने वालीं सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हरियाणा की रहने वाली सपना चौधरी के डांस और गानों के शौकीन लाखों में हैं। एक समय था जब सपना स्टेज डांस कर अपने परिवार को संभाला करती थी, लेकिन आज के समय में वो गाड़ी-बगंले की मालकिन बन चुकी हैं। जब भी सपना चौधरी के किसी इवेंट के बारे में उनके फैंस को पता चलता है तो वहां लाखों की संख्या में उनकी एक झलक पाने के लिए उनके दीवानों की भीड़ इकठ्ठा हो जाती है। सपना चौधरी ने अपने दम पर लोगों के बीच से निकल कर इंडस्ट्री में भी नाम कमाया है।

सपना चौधरी ने स्टेज शो के अलावा कई म्यूजिक एल्बम्स और फिल्मों भी में भी काम किया। हालांकि, उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चल नहीं पाई, लेकिन उनके अभिनय की खूब सराहना की गई। सपना चौधरी के जीवन में ऐसे कई मौके आए है, जब उनको अपनी मजबूरियों का हवाला देते हुए लोगों से अपील करनी पड़ी कि वो उनके बारे में कुछ भी गल अफवाहें न फैलाए।

हाल में उनका एक ऐसा ही इमोशनल कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां वो एक अपने एक स्टेज शो के दौरान लोगों से अपील करती नजर आ रही हैं। इस दौरान वो लोगों से भीड़ को कंट्रोल में रहने और शांत रहने के लिए अपील करती हैं और फिर कहती हैं कि ‘सभी को अपनी पत्नी, मां और बहन की कसम हैं नीचे बैठ जाएं और शांत रहें’।

यह भी पढ़ें

4 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर एक साथ आएगा रोमांच, डर और हंसी का सैलाब!

sapna_choudhary_2.jpg

साथ ही वो ये भी कहती हैं कि ‘अगर आप इस तरह से शोर मचाओगे तो मैं बदनाम हो जाऊंगी और अगर आप ऐसा सोचते हो तो मैं फिर कभी शो नहीं करूंगी’। सपना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर उनके फैंस भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। इसके अलावा सपना चौधरी के कई डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं।

बता दें कि सपना चौधरी ने बेहद कम उम्र में अपने पिता को खो दिया था, जिसके बाद सपना पर अपने पूरे घर की जिम्मेदारी आ गई थी। इतना ही नहीं उनको इन जिम्मेदारियों को निभाने के लिए अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी थी। अपना घर चलाने के लिए सपना ने छोटी उम्र से ही स्टेज शो करने शुरू कर दिए थे, जिसके बाद आज वो एक सफल महिला के तौर पर जानी जाती हैं।

यह भी पढ़ें

Bigg Boss 16 : नए कैप्टन की रेस में शुरू होंगे और भी नए मोड़!

Hindi News / New Delhi / Sapna Choudhary को भरी महफिल में क्यों कहना पड़ा ‘मुझे और बदनाम न करें’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.