Samsung India ने ट्वीट करके Galaxy A52s 5G के लाइव लॉन्च की जानकारी दी। यह भी पढ़े – Samsung के फोल्ड होने वाले स्मार्टफोन्स Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G की प्री-बुकिंग हुई भारत में से आज शुरू, जानिए डिटेल्स
Samsung Galaxy A52s 5G के फीचर्स आइए सैमसंग (Samsung) के इस स्मार्टफोन Galaxy A52s 5G के कुछ खास फीचर्स पर एक नज़र डाले। यह भी पढ़े – Samsung ने चीन से हटाकर Noida में लगाया कारखाना, डिस्प्ले बनाने वाला तीसरा बड़ा देश बनेगा भारत
कीमत Samsung Galaxy A52s 5G के 6 जीबी रैम+128 जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 35,999 रुपये और 8 जीबी रैम+128 जीबी मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 37,499 रुपये होंगी।
इसे सैमसंग स्टोर से या Samsung India की वेबसाइट और अमेज़न से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। साथ ही सैमसंग द्वारा HDFC बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये कैशबैक ऑफर में सैमसंग स्टोर या Samsung India की वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भी उपलब्ध होगा।
इसे सैमसंग स्टोर से या Samsung India की वेबसाइट और अमेज़न से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। साथ ही सैमसंग द्वारा HDFC बैंक डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड पर 3,000 रुपये कैशबैक ऑफर में सैमसंग स्टोर या Samsung India की वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भी उपलब्ध होगा।