मिस्र में खाने का जायका मनमुताबिक करने के लिए नमक मांगने पर आप मुसीबत में पड़ सकतेहैं। दरअसल मिस्र में खाना खाने के दौरान नमक मागंना बुरा माना जाता है। इससे न सिर्फ मेजबान की बेइज्जती होती है बल्कि खाने का अपमान भी होता है। अगर आप किसी के घर दावत पर गए हैं और आपके लिए वहां पकवान परोसे गए हों, तो उसे वैसा का वैसा ही खा लें तो बेहतर है। अगर इसमें आप अलग से नमक डालेंगे तो उसे लेकर मेजबान नाराज हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें ये अपनी तौहीन लगती है।
नमक मांगना क्योंकि वहां अपमान समझा जाता हैं, ऐसे में लोग नमक से दूर रहना ही ठीक समझते हैं। यही नहीं होटल और रेस्तां में भी नमक मांगने की गलती से आपको परेशानी हो सकती है। अगर आप भारत या किसी और देश में होटल या रेस्तां में खाना खाने जाते हैं तो स्वाद के अनुसार नमक डालने के लिए नमक दिया जाता है। वैसे ही मिस्र में भी आपको किसी-किसी हॉटल में सॉल्टस्प्रिंकलर रखी मिल जाएंगी।
यह भी पढ़ें
पत्नी का कटा सिर लेकर 12 किलोमीटर घूमता रहा शख्स, शक के चलते की हत्या
मगर खाने की टेबल पर सॉल्टस्प्रिंकलर रखा भी मिलता है तो उसे आप ऐसा मान के चले की आपने उसे देखा ही नहीं, क्योंकि अगर आप गलती से इसे देख भी ले तो लोग आपकी तरफ देखने लगेंगे। अगर आप भी मिस्र जा रहे हैं तो आप कुछ याद रखें या न रखें, लेकिन ये बात जरूर याद रखना कि खाना खाते वक्त खाने में नमक कम लगे तो भूलकर भी न मांगें। यह भी पढ़ें