इस ऑडियो के सत्यता की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है। इस फोन कॉल को मंगलवार को यूक्रेनी सीक्रेट सर्विस ने अपने टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किया था। एजेंसी ने टेलीग्राम पर 30 सेकंड के ऑडियो के साथ लिखा कि रूसी हमलावरों की पत्नियां अपने पतियों से यूक्रेन की महिलाओं का बलात्कार करने की डिमांड कर रही हैं।
यूक्रेनी सिक्योरिटी सर्विस ने देश के खेरसॉन इलाके का एक कॉल इंटरसेप्ट किया था। इसमें एक महिला, एक पुरुष को यूक्रेनी महिलाओं से रेप करने की इजाजत देते सुनी जा सकती थी। महिला ने तब हंसते हुए कहा था- हां, मैं इसकी इजाजत देती हूं।
अमेरिकी सरकार के फंड से चलने वाली एजेंसी Radio Free Europe/Radio Liberty ने दावा किया है कि इसमें पुरुष की आवाज 27 साल के रोमन बायकोव्स्की की है। महिला की आवाज उसकी पत्नी ओल्गा बायकोव्स्की की है। Radio Free Europe/Radio Liberty ने रोमन ब्यकोवस्की की एक तस्वीर को भी शेयर किया है। इस तस्वीर को रोमन के एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। यह दोस्त 2016 में उसके साथ रूसी सेना की एक ही डिवीजन में तैनात था।
यूक्रेन के सिक्योरिटी सर्विस में अपने सोर्स जरिए फोन पर बातचीत कर रहे दोनों लोगों का फोन नंबर निकाल। वे लोग फोन नंबर के जरिए रोमन और उसकी पत्नी के सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंच गए।
यह भी पढ़ें
नाश्ते में हो गया था नमक ज्यादा, तो पति ने गला घोंटकर कर दी हत्या
जांचकर्ताओं ने दावा किया कि रोमन व्यकोवस्की रूसी सेना की 108वीं गार्ड्स एयबोर्न असॉल्ट रेजिमेंट का एक सैनिक है। वह क्रीमिया में रूसी सेना के हमलावर दस्ते में शामिल था। हालांकि रोमन ने इस ऑडियो क्लिप में अपनी आवाज होने से साफ इनकार किया है। उसने दावा किया कि वह खेसरान में तैनात है और यह आवाज उसकी नहीं है। यह भी पढ़ें