कल करेंगे शी जिनपिंग से मुलाकात
रुसी राष्ट्रपति पुतिन कल, बुधवार, 18 अक्टूबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मुलाकात करेंगे। क्रेमलिन (Kremlin) की तरफ से इस बारे में पुष्टि कर दी गई है।
पुतिन और जिनपिंग किन विषयों पर करेंगे चर्चा?
रूसी राष्ट्रपति पुतिन और चाइनीज़ राष्ट्रपति जिनपिंग कल होने वाली अपनी मीटिंग में कई अहम विषयों पर चर्चा करेंगे। इनमें सबसे प्रमुख होगा रूस और चीन के संबंधों में मज़बूती लाना। पिछले कुछ साल में दोनों देशों के संबंध बढ़े हैं और साथ ही पुतिन और जिनपिंग की दोस्ती भी। चीन उन चुनिंदा देशों में से है जिसने यूक्रेन के खिलाफ रूस के जंग छेड़ने के बावजूद रूस का विरोध नहीं किया। ऐसे में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच कल होने वाली मीटिंग में दोनों देशों के संबंधों में मज़बूती लाने पर चर्चा अहम रूप से होगी। इसके अलावा पुतिन और जिनपिंग लोकल और इंटरनेशनल मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।