इसके साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर ईरानी ड्रोन से हमला करने का आरोप लगाया है। वोलोडिमिर जेलेंस्की ने आरोप लगाया है कि रूस लगभग 400 ईरानी ड्रोन के जरिए यूक्रेन के आम नागरिकों को निशाना बना रहा है।
कामिकेज ड्रोन के जरिए युक्रेन पर हमला करेगा रूस : यूक्रेनी मीडिया
यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस हमला करने के लिए व्यापक रूप से इरानी ड्रोन का यूज कर रहा है। अभी रूस ने कामिकेज ड्रोन के जरिए हमला करने का फैसला लिया है, जो ईरान के द्वारा बनाया गया ड्रोन है। यूक्रेनी मीडिया की ओर से दावा किया जा रहा है कि रूसी सेना ड्रोन की पहचान छुपाने के लिए अलग नाम से यूज कर रही है। दरअसल हाल ही में तेहरान ने ईरान से रूस को ड्रोन देने को लेकर सवाल किया था, जिस पर इरान ने रूस को ड्रोन देने वाली बात से इनकार कर दिया। हालांकि अमरीका ने ईरान के बयान को झूठा बताया है।
यूक्रेनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस हमला करने के लिए व्यापक रूप से इरानी ड्रोन का यूज कर रहा है। अभी रूस ने कामिकेज ड्रोन के जरिए हमला करने का फैसला लिया है, जो ईरान के द्वारा बनाया गया ड्रोन है। यूक्रेनी मीडिया की ओर से दावा किया जा रहा है कि रूसी सेना ड्रोन की पहचान छुपाने के लिए अलग नाम से यूज कर रही है। दरअसल हाल ही में तेहरान ने ईरान से रूस को ड्रोन देने को लेकर सवाल किया था, जिस पर इरान ने रूस को ड्रोन देने वाली बात से इनकार कर दिया। हालांकि अमरीका ने ईरान के बयान को झूठा बताया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूस के पास दुनिया के सबसे घातक परमाणु हथियार मौजूद हैं, जिसके युद्ध के बीच न्यूक्लियर ड्रिल एक्सरसाइज भी शुरू कर दी है। कई पश्चिमी देशों को आशंका है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर कम क्षमता वाले परमाणु हमले कर सकता है। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की पहले ही एलान कर चुके हैं कि अपने देश की रक्षा के लिए वह परमाणु हथियारों के इस्तेमाल से नहीं हिचकेंगे। इसी बीच बीते मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को परमाणु हमले को लेकर चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्लादिमीर पुतिन को दी चेतावनी
भारत ने अपने नागरिकों को बीते मंगलवार को एडवाइजरी जारी करते हुए तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा है। ये एडवायज़री यूक्रेन के बिगड़ते हालात को ध्यान में रखकर जारी की गई है। इस एडवाइजरी के काफी गंभीर अर्थ निकाले जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें