नई दिल्ली

Chaddi Campaign: कर्नाटक में जलाई गई ‘खाकी निकर’, तो RSS ने शुरू किया ‘चड्डी कैंपेन’

कर्नाटक में कांग्रेस भगवाकरण का विरोध करने के लिए ‘खाकी निकर’ जला रही है, तो वहीं RSS के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करने के लिए चड्डी, जांघिया और निकर इकट्ठा कर बेंगलुरु स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भेजना शुरू कर दिया है।

नई दिल्लीJun 07, 2022 / 02:12 pm

Archana Keshri

Chaddi Campaign: कर्नाटक में जलाई गई ‘खाकी निकर’, तो RSS ने शुरू किया ‘चड्डी कैंपेन’

कर्नाटक में बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच की ‘जंग’ इस समय ‘चड्डी’ और ‘निकर’ पर केंद्रत हो गई है। विपक्षी कांग्रेस भगवाकरण का विरोध करने के लिए ‘खाकी निकर’ जला रही है, जिसका मुकाबला करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं ने घरों से चड्डी, जांघिया और निकर इकट्ठा कर बेंगलुरु स्थित कांग्रेस मुख्यालय में भेजना शुरू कर दिया है। दरअसल, RSS कार्यकर्ता ‘खाकी शॉर्ट्स (निकर)’ पहनते हैं, और इसे जलाने के मुद्दे ने राज्य में बड़े पैमाने पर बहस छेड़ दी है।
RSS कार्यकर्ताओं द्वारा इन चड्डियों को खास तौर से विपक्ष के नेता सिद्धारमैया को भेजी गई। कांग्रेस के खाकी निकर जलाने के आह्वान का मुकाबला करने के लिए RSS कार्यकर्ताओं ने ये अभियान शुरू किया है। कर्नाटक के मांड्या जिले के केआर पेट इकाई के RSS कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में खाकी निकर जलाने के सिद्धारमैया के आह्वान की निंदा करते हुए उन्हें चड्डियों वाला एक पार्सल भेजा है।
ये मामला तब शुरू हुआ जब कांग्रेस के यूथ विंग नेशनल स्टुडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के सदस्यों द्वारा पिछले हफ्ते राज्य के शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के घर के सामने निकर जलाया और इसे स्कूली पुस्तकों के भगवाकरण के खिलाफ अपने विरोध के तौर पर इस्तेमाल किया। ये भी बताया जा रहा है कि NSUI के सदस्यों ने प्राथमिक और मााध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश के घर को भी घेरा था।
भाजपा ने इस घटना की कड़ी निंदा की थी और इस सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया का कहना है, ‘विरोध के दौरान हमन केवल एक निकर जलाया लेकिन पुलिस और सरकार ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है। उन लोगों ने ये कहा कि हम उनके घर को जलाने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए चलिए, हम चड्डी जलाओ अभियान शुरू करते हैं।’

यह भी पढ़ें

Odisha: बिरसाल हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त, ट्रेनी पायलट घायल

तो वहीं सिद्धारमैया के ऐसा कहने पर RSS ने चड्डी कैंपेन शुरू कर दिया है। RSS कार्यकर्ताओं का कहना है कि हम उनके पास इतनी चड्डियां भेजेंगे की वो इसे जला नहीं पाएंगे। बता दें बीजेपी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस नेताओं के घरों में चड्डी भेजने के लिए कलेक्शन अभियान चला रहे हैं। सैकड़ों चड्डी, जांघिया और निकर को एक बॉक्स में पैक किया जा रहा है और कांग्रेस के बेंगलुरू कार्यालय में भेजा जा रहा है।
कहा जा रहा है की RSS कार्यकर्ताओं द्वाराये अभियान पूरे राज्य में चलाए जाने की संभावना है। तो वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि कांग्रेस RSS के खिलाफ बदनामी का अभियान चला रही है, लेकि जनता सब कुछ जानती है। RSS एक देशभक्त, राष्ट्रवादी संगठन है जो समाज सेवा में लगा हुआ है। RSS के कार्यकर्ता आपदाओं के दौरान लोगों को बचाने और प्रभावित लोगों की सेवा करने में सबसे आगे हैं।”

यह भी पढ़ें

भारत ने किया अग्नि-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण, 4000 किलोमीटर तक वार करने सक्षम

Hindi News / New Delhi / Chaddi Campaign: कर्नाटक में जलाई गई ‘खाकी निकर’, तो RSS ने शुरू किया ‘चड्डी कैंपेन’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.