scriptदेश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से थायरॉइड कैंसर किया दूर | Robotic surgery removed thyroid cancer for the first time in the count | Patrika News
नई दिल्ली

देश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से थायरॉइड कैंसर किया दूर

मेडिकल महान : लखनऊ के एसजीपीजीआइएमएस में युवती का सफल ऑपरेशन

नई दिल्लीJan 15, 2023 / 11:50 pm

ANUJ SHARMA

देश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से थायरॉइड कैंसर किया दूर

देश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से थायरॉइड कैंसर किया दूर

लखनऊ. देश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से थायरॉइड कैंसर को दूर करने में कामयाबी मिली है। लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआइएमएस) के डॉक्टरों ने रोबोटिक सर्जरी के जरिए पैपिलरी थायरॉइड कैंसर से पीडि़त 21 वर्षीय युवती का सफल ऑपरेशन किया। अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि भारत में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकारी संस्थान में रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से कैंसरयुक्त थायरॉइड ग्रंथि को पूरी तरह से हटा दिया गया।
प्रयागराज की रहने वाली मरीज में गांठ बन गई थी। कमला नेहरू कैंसर अस्पताल में इस गाठ का पता चला। एसजीपीजीआइएमएस में रोबोटिक थायरॉइड सर्जन डॉ. ज्ञान चंद ने बताया, चूंकि जटिलताओं के कारण गले में चीरा लगाए बिना प्रयागराज में सर्जरी संभव नहीं थी, इसलिए उसे लखनऊ के अस्पताल रैफर कर दिया गया था। इस अविवाहित युवती के गले में थायरॉइड की गांठ लगातार बढ़ रही थी। एसजीपीजीआइएमएस में सर्जरी के बाद अब वह स्वस्थ है।
गले में चीरा लगाए बगैर हुई सर्जरी

एसजीपीजीआइएमएस में जांच के बाद पता चला कि मरीज को पैपिलरी थायरॉइड कैंसर है, जिसे रोबोटिक तरीके से हटाया जा सकता है। परिवार की सहमति के बाद रोबोटिक थायरॉइड सर्जन डॉक्टर ज्ञान चंद और उनकी टीम ने चार घंटे के ऑपरेशन में बिना चीरा लगाए मरीज के गले में कैंसर वाली थायरॉइड ग्रंथि समेत कई गांठों को सफलतापूर्वक निकाल दिया।
निशान रह जाता तो शादी में बाधा आती

प्रयागराज के कमला नेहरू कैंसर अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने युवती के परिवार को बताया था कि गांठ घातक है। वहां गले में चीरा लगाए बिना सर्जरी संभव नहीं होने से मरीज और उसके परिजन काफी परेशान थे, क्योंकि सर्जरी के बाद गले पर चीरे के निशान रह जाने का डर था। इससे लड़की की शादी में बाधा आ सकती थी।

Hindi News / New Delhi / देश में पहली बार रोबोटिक सर्जरी से थायरॉइड कैंसर किया दूर

ट्रेंडिंग वीडियो