गांव-गांव तक होगा संगठन का विस्तार तेजप्रताप (tej pratap yadav) ने कहा कि छात्र जनशक्ति परिषद का विस्तार गांव-गांव तक होगा। बिहार पंचायत चुनाव (bihar panchayat election) में भी संगठन की भागीदारी होगी। जो सदस्य पंचायत चुनाव लड़ना चाहेंगे, उन्हें सहयोग किया जाएगा। संगठन से आर्यन राय को उपाध्यक्ष और पीयूष को महासचिव बनाया गया है। इसी तरह पटना विश्वविद्यालय के छात्र नेता निशांत यादव, हरिओम प्रताप, चंद्र कुमार ठाकुर, सौरभ सुमन, रंजन यादव एवं ऊषा सोहानी को भी पदाधिकारी बनाया गया है।
राज्य के छात्रों के लिए काम करेगा संगठन जानकारी के मुताबिक लालू प्रसाद यादव (lalu prasad yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप ने प्रशांत प्रताप को संगठन का अध्यक्ष बनाया है। यह संगठन बिहार के बाहर भी छात्रों के पक्ष में काम करेगा। तेजप्रताप (tej pratap yadav) के पैंतरे को छात्र राजद में किए गए जगदानंद सिंह के हस्तक्षेप को माना जा रहा है। उन्होंने आकाश यादव को हटाकर गगन कुमार को छात्र राजद का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था। इसके बाद से जगदानंद सिंह ने तेजप्रताप की अनबन की खबरें आ रही थीं।
यह भी पढ़ें