साथ ही यह भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है। बिहार में काफी समय से चर्चा है कि नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे के मंत्रियों को बदला जा सकता है। परफार्मेंस के आधार पर कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है, तो कुछ नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ चेहरों पर नीतीश कुमार के साथ सहमति नहीं बन पा रही है। साथ में बीजेपी के अंदर भी मंत्रियों के नाम पर मुहर नहीं लग पा रही है।
बिहार विधान परिषद चुनाव परिणाम और विधानसभा की बोचहां सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा की करारी हार और कोर वोटरों की नाराजगी से भाजपा नेतृत्व चिंतित है। इसी बीच बिहार भाजपा के पूर्व प्रभारी व वर्तमान में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पटना आना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात से तमाम तरह की चर्चाएं तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में BJP के पस्त होने पर हौसला देने पहुंचेगें अमित शाह, 2024 की रणनीति पर होगी चर्चा
बता दें, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बिहार दौरा काफी गुप्त तरीके से हुआ। इसकी जानकारी पहले से कुछ खास लोगों को ही दी गई थी। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भी इस मामले पर कोई बोलने को तैयार नहीं है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के स्वागत में बीजेपी के कई नेता स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे, लेकिन किसी ने कोई जानकारी साझा करने से साफ मना कर दिया। यह भी पढ़ें