नई दिल्ली

Renault Duster की देश में होगी वापसी, पहले से ज़्यादा दमदार होगी SUV

Renault Duster’s Comeback In India: रेनो की दमदार एसयूवी डस्टर को पिछले साल देश में डिस्कन्टिन्यु कर दिया गया था। कंपनी की सबसे शानदार गाड़ियों में से एक होने के बावजूद रेनो को यह कदम उठाना पड़ा। पर पिछले साल रेनो डस्टर का सफर हमेशा के लिए खत्म नहीं हुआ था। कंपनी की इस शानदार एसयूवी की देश में वापसी होगी।

नई दिल्लीMar 16, 2023 / 11:51 am

Tanay Mishra

Representational Image: New Renault Duster

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। देश-विदेश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत (India) को प्रमुख मार्केट्स में से एक मानती हैं। इन्हीं में से एक है फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault), जो पिछले कई साल से देश में अपना बिज़नेस कर रही है। हालांकि कंपनी का देश में लाइनअप ज़्यादा बड़ा नहीं है, पर इसके बावजूद रेनो की गाड़ियों को देश में पसंद किया जाता है। बात अगर रेनो की भारत में अब तक की सबसे पॉपुलर कार की बात की जाएं, तो यह ख़िताब रेनो डस्टर (Renault Duster) के पास है। हालांकि पिछले साल इस एसयूवी को देश में डिस्कन्टिन्यु कर दिया गया था। पर रेनो डस्टर के लिए यह अंत नहीं था।

रेनो डस्टर की होगी वापसी

पिछले साल रेनो डस्टर को देश में डिस्कन्टिन्यु कर दिया गया था। 10 साल तक देश में बने रहने के बाद इसे पिछले साल बंद कर दिया गया था। पर डिस्कन्टिन्यु होने के बावजजूद रेनो डस्टर का सफर हमेशा के लिए खत्म नहीं हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का इस एसयूवी के लिए कुछ और ही प्लान है। रिपोर्ट के नौसार रेनो डस्टर की देश में वापसी होगी।


यह भी पढ़ें

Ola ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किया रिकॉल, जानिए वजह

पहले से ज़्यादा होगी दमदार

रिपोर्ट के अनुसार नई रेनो डस्टर पहले से ज़्यादा दमदार होगी। हालांकि कंपनी ने अब तक इसके स्पेसिफिकेशंस और इंजन डिटेल्स के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, पर रिपोर्ट के अनुसार इनमें पिछले मॉडल के मुकाबले अपडेट्स और बदलाव देखने को मिलेंगे, जो इसे पहले से ज़्यादा बेहतरीन बनाएंगे।

कब तक दे सकती है मार्केट में दस्तक?

कंपनी ने अब तक नई रेनो डस्टर की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। पर रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक इस नई एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसके कुछ समय में ही नई रेनो डस्टर मार्केट में भी दस्तक दे देगी।

यह भी पढ़ें

पुरानी इलेक्ट्रिक कार खरीदने से पहले न करें जल्दबाजी, रखें इन बातों का ध्यान

Hindi News / New Delhi / Renault Duster की देश में होगी वापसी, पहले से ज़्यादा दमदार होगी SUV

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.