रेनो डस्टर की होगी वापसी
पिछले साल रेनो डस्टर को देश में डिस्कन्टिन्यु कर दिया गया था। 10 साल तक देश में बने रहने के बाद इसे पिछले साल बंद कर दिया गया था। पर डिस्कन्टिन्यु होने के बावजजूद रेनो डस्टर का सफर हमेशा के लिए खत्म नहीं हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का इस एसयूवी के लिए कुछ और ही प्लान है। रिपोर्ट के नौसार रेनो डस्टर की देश में वापसी होगी।
Ola ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को किया रिकॉल, जानिए वजह
पहले से ज़्यादा होगी दमदाररिपोर्ट के अनुसार नई रेनो डस्टर पहले से ज़्यादा दमदार होगी। हालांकि कंपनी ने अब तक इसके स्पेसिफिकेशंस और इंजन डिटेल्स के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है, पर रिपोर्ट के अनुसार इनमें पिछले मॉडल के मुकाबले अपडेट्स और बदलाव देखने को मिलेंगे, जो इसे पहले से ज़्यादा बेहतरीन बनाएंगे।
कब तक दे सकती है मार्केट में दस्तक?
कंपनी ने अब तक नई रेनो डस्टर की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। पर रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक इस नई एसयूवी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है और इसके कुछ समय में ही नई रेनो डस्टर मार्केट में भी दस्तक दे देगी।