उन्होंने ट्वीट मे कहा, “सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नई क्रांति लेकर आएगी। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। ना रुकेंगे, ना थकेंगे, ना झुकेंगे।” राकेश टिकैत को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें पुलिस ने थाने में बैठाए रखा है। हीं इसे लेकर पश्चिमी यूपी में भाकियू कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया। बताया कि कार्यकर्ताओं को उनसे संपर्क नहीं करने दिया जा रहा है। राकेश टिकैत के साथ अन्य कई कार्यकर्ताओं को भी थाने में बैठाया गया है।
बताया जा रहा है कि टिकैत के साथ 10 अन्य कार्यकर्ताओं को थाने ले जाया गया है। राकेश टिकैत पिछले 3 दिन से यूपी के लखीमपुर में किसानों के साथ धरना दे रहे थे। वहीं रविवार दोपहर को राकेश टिकैत लखीमपुर से दिल्ली पहुंचे। जहां उन्हें कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन करना था। लेकिन उससे पहले ही रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उन्हें दिल्ली पुलिस ने आगे जाने से रोक दिया और कहा की आगे जाने की अनुमति नहीं है। जिसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया।
यह भी पढें: बेंगलुरू में किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी, आरोपी हिरासत में, जानिए पूरा मामला
यह भी पढें: बेंगलुरू में किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी, आरोपी हिरासत में, जानिए पूरा मामला