बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब में विधानसभा चुनाव में अन्य पार्टियों को टक्कर देने के लिए लोगों से आर्थिक मदद मांग रही है। पार्टी ने अपने फेसबुक (Facebook) पेज पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में पार्टी ने लोगों से मदद मांगते हुए लिखा, आओ सब मिलकर ईमानदार और साफ सुधरी राजनीति को आगे लाने के लिए आम आदमी पार्टी की मदद करें और कीमती धन का सहयोग कर पंजाब की राजनीति में बदलाव लाएं।
आम आदमी पार्टी की ओर से लिए गए इस फैसले के बाद से लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स आम आदमी पार्टी को मदद का आश्वासन दे रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पार्टी के इस कदम को कमाई का एक तरीका बता रहे हैं। फिलहाल इस मुद्दे पर किसी राजनीतिक दल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी को एन. आर. आई से बड़ा फंड मिला है। इसके बाद विरोधियों ने आरोप लगाए थे कि आम आदमी पार्टी ने विदेशों से मिले फंड के संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है। इसके जवाब में पार्टी विधायक कुलतार सिंह संधावा ने कहा कि किसी भी चुनाव को लड़ने के लिए पैसों की जरूरत होती है। इसके लिए हम अंबानी और अंडानी से मदद नहीं मांगते, अगर हम अंबानी और अंडानी से पैसे लेकर चुनाव लड़ेंगे तो हमें उनकी बोली बोलनी पड़ेगी। हमारी पार्टी को यह कतई बर्दाश्त नहीं है।