scriptPSPCL Recruitment 2021 Notification Out: एएलएम और क्लर्क सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई | pspcl recruitment 2021 notification out download | Patrika News
नई दिल्ली

PSPCL Recruitment 2021 Notification Out: एएलएम और क्लर्क सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

PSPCL Recruitment 2021 Notification Out: पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने क्लर्क, राजस्व लेखाकार, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत), सहायक लाइनमैन और सहायक उप स्टेशन के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जून है।

नई दिल्लीMay 22, 2021 / 04:08 pm

Dhirendra

pspcl
PSPCL Recruitment 2021 Notification Out: सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड ( PSPCL ) ने सहायक लाइनमैन, क्लर्क, राजस्व लेखाकार और कनिष्ठ अभियंता ( विद्युत ) के हजारों पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पीएसपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पीएसपीसीएल की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक सहायक लाइनमैन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 31 मई 2021 से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। ध्यान रखें आवेदन की अंतिम तारीख 20 जून 2021 है।
pspcl.in से हासिल करें डिटेल जानकारी

बता दें कि पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड ( PSPCL ) पंजाब राज्य सरकार की एक बिजली उत्पादन और वितरण कंपनी है। राज्य सरकार की कंपनी ने क्लर्क, राजस्व लेखाकार, कनिष्ठ अभियंता (विद्युत), सहायक लाइनमैन और सहायक उप स्टेशन के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों के लिए कुल 2632 रिक्तियां हैं। इनमें 549 रिक्तियां क्लर्क के लिए, 18 राजस्व के लिए, 75 अकाउंटेंट जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए, 1700 असिस्टेंट लाइनमैन के लिए और 290 असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट के लिए हैं। उम्मीदवार रिक्तियों से जुड़ी शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, चयन प्रक्रिया, आवेदन पत्र व अन्य के बारे में डिटेल जानकारी आधिकारी वेबसाइट pspcl.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां

पीएसपीसीएल अधिसूचना जारी होने की तिथि 21 मई 2021

आवेदन की प्रारंभिक तिथि 31 मई 2021

आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून 2021

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02 जुलाई 2021
पदों का विवरण

कुल पदों की संख्या – 2632

क्लर्क – 549

राजस्व लेखाकार – 18

जूनियर इंजीनियर ( इलेक्ट्रिकल ) – 75

सहायक लाइनमैन – 1700

असिस्टेंट सब स्टेशन अटेंडेंट – 290
चयन प्रकिया

PSPCL Recruitment 2021 Notification: इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों पर प्रक्रिया के तहत होनी है। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा, दूसरे चरण में मेंन परीक्षा और तीसरे चरण मेरिट लिस्ट आउट होगा और चौथे चरण में दस्तावेज सत्यापन का काम होगा।
आवेदन कैसे करें?

पीएसपीसीएल ने इन पदों के योग्य उम्मीदवारों से अपनी आधिकारिक वेबसाइट pspcl.in पर योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पर आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 31 मई से 20 जून 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
Web Title: PSPCL Recruitment 2021 Notification Out Download

Hindi News / New Delhi / PSPCL Recruitment 2021 Notification Out: एएलएम और क्लर्क सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो