दिल्ली में स्मारक को लेकर मचा सियासी घमासान
दूसरी ओर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को लेकर दिल्ली में सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी ने पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार राजघाट पर नहीं करने को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर सवाल खड़े किए हैं। आप नेता संजय सिंह ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार निगमबोध पर करने को सिख समाज का अपमान बताया है।मनमोहन सिंह के स्मारक विवाद पर संजय सिंह ने क्या कहा?
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा ” यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें इस बारे में भी बात करनी पड़ रही है। इससे पता चलता है कि सरकार की सोच कितनी छोटी है। मैं पीएम नरेंद्र मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के लिए राजघाट परिसर में जगह देने को तैयार नहीं हैं? ये बीजेपी की सोच है। ये अपने आप को सबसे संस्कारी पार्टी कहते हैं? मुझे एक पूर्व प्रधानमंत्री का नाम बताएं जिनका अंतिम संस्कार निगमबोध में किया गया था… सिख समुदाय के लोग आज कितना अपमानित महसूस कर रहे होंगे।” यह भी पढ़ें