विजय दिवसः जानिए कारगिल युद्ध के बारे में सबकुछ, क्यों शुरू हुई यह लड़ाई
पीएम मोदी का संबोधन पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा – -राष्ट्र की रक्षा सर्वप्रथम है -वहां न किसी के दबाव में काम होगा और ना किसी के प्रभाव में और ना ही किसी के अभाव में-देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा
-तीनों सेनाओं को आधुनिक करने का काम किया जा रहा -संविधान पूरे भारत के लिए लिखा गया है
-शहीदों की कुर्बानियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे
-भारत के सपने को साकार करने की दिशा में बढ़ेंगे
-1965, 71 में पाकिस्तान ने छल किया
-आज युद्ध का स्वरूप बदल गया
-आज आतंकवाद मानवता के लिए चुनौती
-कुछ लोग आंतकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं
दीप जलाकर समारोह की शुरुआत
पीएम मोदी ने दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। इसे पहले करगिल विजय दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी ने शहीदों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया ।
अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध से जुड़ी कई तस्वीरें भी शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कारगिल युद्ध के दौरान मुझे वहां जाने और बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला था।’
सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- कश्मीर में एम एस धोनी को सुरक्षा की जरूरत नहीं
बता दें कि हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में बनाया जाता है। 1999 में इसी दिन भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था। सेना के कई जवान इस युद्ध में शहीद हुई थे। इस युद्ध में कई जवानों ने अपने जान की परवाह किए बगैर देश की रक्षा में खुद को न्योक्षावर कर दिया था।