नई दिल्ली

राष्ट्र की रक्षा न किसी दबाव में, न प्रभाव में और न किसी अभाव में- पीएम

Kargil Vijay Diwas पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए PM Modi
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुआ कार्यक्रम
दिखाई गई 8 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म

नई दिल्लीJul 28, 2019 / 09:22 am

Shivani Singh

नई दिल्ली। कारगिल दिवस के आज 20 साल पूरे हो गए। इस मौके पर दिल्ली में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कारगिल विजय दिवस ( Kargil Vijay Diwas ) पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए हैं। उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुख भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें

विजय दिवसः जानिए कारगिल युद्ध के बारे में सबकुछ, क्यों शुरू हुई यह लड़ाई

https://twitter.com/hashtag/KargilVijayDiwas?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम मोदी का संबोधन

पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा –

-राष्ट्र की रक्षा सर्वप्रथम है

-वहां न किसी के दबाव में काम होगा और ना किसी के प्रभाव में और ना ही किसी के अभाव में
-सेना को आधुनिक बनाना हमारी प्राथमिकता

-जल्द ही सेना को आधुनिक हथियार मिलेंगे
-देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा
-तीनों सेनाओं को आधुनिक करने का काम किया जा रहा

-संविधान पूरे भारत के लिए लिखा गया है
-शहीदों की कुर्बानियों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे
-भारत के सपने को साकार करने की दिशा में बढ़ेंगे
-1947 में जाति, धर्म नहीं पूरा भारत आजाद हुआ था

-1999 में पाक के छल को छलनी किया
-1965, 71 में पाकिस्तान ने छल किया
-आज युद्ध का स्वरूप बदल गया
-आज आतंकवाद मानवता के लिए चुनौती
-कुछ लोग आंतकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं
-सरकारें आती जाती रहती हैं, सैनिक अमर रहते हैं

-पराक्रमी के पराक्रम पर देश का हक होता है

-सैनिक जीने और मरने में भेद नहीं करते हैं

-कारगिल विजयगाथा पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी
-कारगिल में देश की अदम्य साहस की जीत थी

-सैनिक आने वाले कल के लिए खुद को मिटा देता है

https://twitter.com/ANI/status/1155126311079337985?ref_src=twsrc%5Etfw

दीप जलाकर समारोह की शुरुआत

पीएम मोदी ने दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की। इसे पहले करगिल विजय दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी ने शहीदों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया ।

https://twitter.com/hashtag/KargilVijayDiwas?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
भावुक हुए पीएम मोदी

कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध पर बनी 8 मिनट की फिल्म भी दिखाई गई। यह डॉक्यूमेंट्री बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्च की आवाज में है। इस फिल्म को देख कर पीएम मोदी और सेना प्रमुख बिपिन रावत भावुक हो गए। सैनिकों की शौर्य गाथा सुन दोनों की आंखें भर आईं।
https://twitter.com/hashtag/KargilVijayDiwas?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

कारगिल विजय दिवस के मौके पर शुक्रवार को पीएम मोदी ने ट्वीट कर युद्ध में शहीद सेना के जवानों को श्रद्धांजलि दी थी। ट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘ मैं युद्ध में शहीद सभी वीर सपूतों का हृदय से वंदन करता हूं। यह दिवस हमें अपने सैनिकों के साहस, शौर्य और समर्पण की याद दिलाता है। उन पराक्रमी योद्धाओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।’
 

https://twitter.com/narendramodi/status/1154581533098795008?ref_src=twsrc%5Etfw

अपने इस ट्वीट में पीएम मोदी ने कारगिल युद्ध से जुड़ी कई तस्वीरें भी शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘कारगिल युद्ध के दौरान मुझे वहां जाने और बहादुर सैनिकों के साथ एकजुटता दिखाने का अवसर मिला था।’

यह भी पढ़ें

सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- कश्मीर में एम एस धोनी को सुरक्षा की जरूरत नहीं

बता दें कि हर साल 26 जुलाई को विजय दिवस के रूप में बनाया जाता है। 1999 में इसी दिन भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था। सेना के कई जवान इस युद्ध में शहीद हुई थे। इस युद्ध में कई जवानों ने अपने जान की परवाह किए बगैर देश की रक्षा में खुद को न्योक्षावर कर दिया था।

Hindi News / New Delhi / राष्ट्र की रक्षा न किसी दबाव में, न प्रभाव में और न किसी अभाव में- पीएम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.