पीएम मोदी ने कहा, “लंबे समय तक भारत में शासन करने वाली पार्टियां अब गिरावट की ओर हैं। हमें उनका उपहास नहीं करना चाहिए, बल्कि उनकी गलतियों से सीखना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “सरदार पटेल कांग्रेस के नेता थे, लेकिन उनकी विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी हमनें बनवाई। हमारी सोच लोकतांत्रिक है, इसीलिए जब हमनें प्रधानमंत्री म्यूजियम बनाया तो देश के सारे प्रधानमंत्रियों को हमने उसमें स्थान दिया। आजकल कईं राजनीतिक दल अपने अस्तित्व को बचाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें उसपर न तो हास्य करना है और न व्यंग्य करना है। हमें सीखना है कि हम कोई ऐसा काम न करें जो उन्होंने किया।”
यह भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कोलकाता स्थित आवास में घुसा शख्स, गिरफ्तार
हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी के भाषण पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए, पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने विभिन्न दलों के बारे में बात की जो अपने अस्तित्व के लिए लड़ रहे हैं और न तो हमें उन पर हंसना चाहिए और न ही उनका मजाक उड़ाना चाहिए। इसके बजाय, हमें उनसे सीखना चाहिए और ऐसे गलतियों को करने से बचना चाहिए जो उन्होंने किए हैं।” रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी सदस्यों से ‘स्नेह यात्रा’ करने और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने को कहा। साथ ही प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान दराबाद को भाग्यनगर कह कर पुकारा। उन्होंने कहा कि भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने ‘एक भारत’ दिया था। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा, हमने तुष्टिकरण खत्म कर तृप्तीकरण का रास्ता अपनाया है। हमारी एक ही विचार धारा है- नेशन फर्स्ट। हमारा एक ही कार्यक्रम है- नेशन फर्स्ट। आपको बता दें, RSS हैदराबाद को भाग्यनगर कहता आया है और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रचार के दौरान इसे भाग्यनगर कहा था। नवंबर 2020 में योगी आदित्यनाथ जब मेयर के चुनाव के दौरान प्रचार करने हैदराबाद आए थे, तो उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि बीजेपी आई तो शहर का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें