प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी सदन परिसर में एक संग्रहालय और एक अतिथि गृह की आधारशिला रखेंगे और सेंचुरी मेमोरियल पिलर का उद्धाटन करेंगे। इसके साथ ही विधानसभा परिसर में मौजूद पार्क, जिसके 100 वर्ष पूरे होने पर इसका नाम शताब्दी पार्क रखा जाएगा, इसी शताब्दी पार्क में प्रधानमंत्री कल्पतरु वृक्ष का पौधा भी लगाएंगे।
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा की पहल के बाद यह पहला मौका है जब देश के प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा में आ रहे हैं। इसके पहले अभी तक कोई भी प्रधानमंत्री विधानसभा परिसर में नहीं आए थे। प्रधानमंत्री पहली बार विधानसभा आ रहे हैं इसलिए तैयारी भी बड़ी की गई है।
यह भी पढ़ें
PM नरेंद्र मोदी ने लिया लालू यादव की सेहत का हाल, तेजस्वी यादव को किया फोन, फिर कही ये बात
वहीं प्रधानमत्री की इस यात्रा को लेकर विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को अहम बैठक की। उन्होंने भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत अन्य आला अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी से जुड़े निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री केंद्रीय हॉल में राज्य विधानमंडल के समारोह और संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे। पीएम के दौरे को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासनिक सेवा (BPSC) के 15 अधिकारियों को डीएम कार्यालय प्रतिनियुक्त किया है। इन अधिकारियों को पीएम के कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग दायित्व दिया जाएगा। इन सभी की प्रतिनियुक्ति की अवधि 9 जुलाई से 12 जुलाई तक रहेगी।
यह भी पढ़ें